img-fluid

पंजाब में बेअदबी के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

May 05, 2024

फिरोजपुर (Firozpur)। पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur, Punjab) में एक गुरुद्वारे में कथित तौर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के आरोप में शनिवार को 19 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. बेअदबी की यह कथित घटना फिरोजपुर के बंडाला गांव में हुई.



पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तल्ली गुलाम गांव के रहने वाले बख्शीश सिंह ने बंडाला गांव में स्थित गुरुद्वारे में प्रवेश करने के बाद सिखों की पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के कुछ पन्ने कथित तौर पर फाड़ दिए थे. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला.

पुलिस ने बेअदबी के आरोप में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस के मुताबिक मामला तब बिगड़ा जब बख्शीश ने पन्ने फाड़कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जो घटना की जानकारी मिलने पर गुरुद्वारे में एकत्र हुए थे. उन्होंने बख्शीश की बुरी तरह पिटाई कर दी.

उधर बख्शीश के पिता लखविंदर सिंह ने कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था. बख्शीश के पिता ने पुलिस से उनके बेटे की हत्या करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.

Share:

कांग्रेस के घोषणापत्र को वित्त मंत्री ने बताया ‘‘मुस्लिम लीग के दस्तावेज जैसा है’’

Sun May 5 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को कहा कि अगर कांग्रेस का चुनाव घोषणापत्र (election manifesto) लागू हुआ तो वर्तमान में वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच में शामिल भारतीय अर्थव्यवस्था ‘दुर्बल पांच’ में आ जाएगी. सीतारमण ने पुणे में चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved