• img-fluid

    IPL 2024 : विराट कोहली ने फिर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया, ऋतुराज गायकवाड़ से निकले आगे

  • May 05, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 52वें मुकाबले में 42 रनों की शानदार पारी खेल एक बार फिर ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में जरूर उनसे यह कैप छीन ली थी, मगर जीटी के खिलाफ मैच के बाद किंग कोहली एक बार फिर आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली अब गायकवाड़ से 33 रन आगे हैं। वहीं पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। बूम-बूम 17 विकेट के साथ इस लिस्ट के टॉप पर हैं।

    बात ऑरेंज कैप की करें तो, विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल 2024 में खेले 11 मैचों में 67.75 की शानदार औसत और 148.09 के स्ट्राइक रेट के साथ 542 रन बनाए हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ 509 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। इन दोनों ही बल्लेबाजों के अलावा अभी तक कोई इस सीजन 500 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है।


    आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में सभी भारतीय शामिल हैं। विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा इस लिस्ट में सई सुदर्शन, रियान पराग और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

    वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ 64 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी 352 रनों के साथ इस लिस्ट में 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

    आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

    प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
    विराट कोहली1154267.75148.09
    ऋतुराज गायकवाड़1050963.62146.69
    साई सुदर्शन1142442.40131.68
    रियान पराग1040958.43159.14
    केएल राहुल1040640.60142.96

    वहीं बात पर्पल कैप की करें तो, जसप्रीत बुमराह 11 मैचों में 17 विकेट के साथ टॉप पर बने हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन जसप्रीत बुमराह के ठीक पीछे 15 विकेट के साथ खड़े हैं। आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 की सूची में बुमराह और नटराजन के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान, पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल और कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन हैं।

    आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

    प्लेयरमैचविकेटऔसत
    जसप्रीत बुमराह111716.12
    टी नटराजन81519.13
    मुस्तफिजुर रहमान91421.14
    हर्षल पटेल101424.14
    सुनील नरेन101320.69

    Share:

    टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या से मचा हड़कंप

    Sun May 5 , 2024
    गाजियाबाद (Ghaziabad). यूपी के गाजियाबाद में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां शालीमार गार्डन इलाके में टाटा स्टील (Tata Steel) अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेशनल बिजनेस हेड (business head) विनय त्यागी (Vinay Tyagi) की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में नाले में फेंक दिया. सूचना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved