नई दिल्ली (New Delhi)। ऑनलाइन भुगतान प्लेटफॉर्म (online payment platform) पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) (President and Chief Operating Officer (COO) ) भावेश गुप्ता (Bhavesh Gupta) ने कंपनी से इस्तीफा (resigned) दे दिया है। वहीं, फिनटेक फर्म पेटीएम (Paytm) ने अपने वरिष्ठ प्रबंधन में फेरबदल के तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में बताया कि अब तक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया गया है। वहीं, कंपनी ने कहा कि पेटीएम मनी के हमारे नए सीईओ राकेश सिंह का स्वागत है। कंपनी ने कहा कि हम अपने भुगतान और वित्तीय सेवाओं की पेशकश को दोगुना करने के साथ नेतृत्व में बदलाव की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं।
पेटीएम ने कहा कि उत्तराधिकार नियोजन को मजबूत करते हुए भावेश गुप्ता सलाहकार की भूमिका में आ गए हैं, जबकि वरुण श्रीधर पेटीएम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ बन गए हैं। कंपनी ने बताया कि भुगतान और उधार कारोबार की देखरेख करने वाले अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से कामकाजी जीवन से अवकाश लेने का फैसला किया है। वह साल के अंत तक पेटीएम की विकास पहलों के लिए मार्गदर्शन देते हुए सलाहकार की भूमिका में आ जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि डिजिटल प्लेटफॉम पेटीएम सर्विसेज म्यूचुअल फंड और अन्य धन प्रबंधन उत्पादों के वितरण कारोबार में शामिल है। पेटीएम उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक फ़िनटेक कंपनी है। इसकी स्थापना साल 2017 में विजय शेखर शर्मा ने की थी। पेटीएम भारत का पहला स्टार्टअप था, जिसे करीब पां साल पहले भुगतान बैंक का लाइसेंस मिला था। पेटीएम एक पेमेंट गेटवे के साथ-साथ बैंकिंग प्लेटफ़ॉर्म भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved