पुरुलिया। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक निर्दलीय उम्मीदवार का नामांकन चर्चा का विषय बन गया है। वह चुनाव जीते या न जीते लेकिन एक झटके में सभी का ध्यान आकर्षित करने में वह सफल रहा। दरअसल, लोकसभा चुनाव लड़ रहा एक निर्दलीय उम्मीदवार भैसे पर सवार होकर भेड़-बकरियों के साथ नामांकन करने पहुंचा। निर्दलीय उमीदवार का नाम अजित प्रसाद महतो है जोकि आदिवासी कुर्मी समाज से ताल्लुक रखता है।
अजित प्रसाद महतो पुरुलिया लोकसभा सीट के लिए जब नामांकन करने पहुंचे तो उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे। महतो के समर्थकों के साथ-साथ भेंड़ बकरियों का झुंड भी चल रहा था। अजित खुद भैसे पर सवार होकर चल रहे थे। उनके हाथ में एक किताब भी थी।
उनके इस नायाब नामांकन दाखिल करने के तरीके को देखकर सभी ने काफी मजा लिया। अजीत प्रसाद के इस रैली में मानभुन के लोक संस्कृत लोकगीत गाते हुए कलाकार देखे गये। छउ नृत्य करते हुए कलाकार देखे गये, टुसू भादू जैसे गीतों पर थिरकते हुए कलाकार भी देखे गये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved