• img-fluid

    Bhopal: आर्च ब्रिज के पास रानी कमलापति की प्रतिमा की लाइटें चोरी

  • May 04, 2024

    भोपाल। राजधानी की पुरानी शहर में आर्च ब्रिज (Arch Bridge) के पास स्थित रानी कमलापति (Rani Kamalapati) की प्रतिमा (Statue) के पास के लगी लाइटों (Lights) को चोरों ने अपना निशाना बना लिया है। हैरत की बात यह है कि संबंध में नगर निगम (Nagar Nigam) ने दो बार पुलिस (Police) को लिखित शिकायत भी दी, लेकिन उसके बाद भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    गॉडजिला फीकी शहर में एक और जहां गोंड वंश की रानी कमलापति का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखने के लिए रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रखा गया है। वहीं छोटे तालाब पर कमलापति महल से लगे हिस्से पर आर्च ब्रिज के पास उनकी विशाल खूबसूरत प्रतिमा की अनदेखी की जा रही है। खास बात यह है कि इस ब्रिज से कुछ ही दूरी पर श्यामला हिल्स थाना और सीएम हाउस है, उसके बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


    भोपाल शहर में करीब 40 करोड़ रुपए की लागत से बना ये पहला आर्च ब्रिज आकर्षण का केंद्र है। वही इस ब्रिज पर प्रतिमा के लगने से यह और भी आकर्षित सुंदर नजर आता है, लेकिन यहां ब्रिज की मुख्य एंटीक लाइट के एडाप्टर से लेकर वायरिंग चोरी हो गए हैं। उसके बाद अब रानी कमलापति की प्रतिमा के पास की लिए भी चोरी हो गई हैं। इसके अलावा मेंटेनेंस के अभाव में रंगों की पापड़ियां निकलने से प्रतिमा बदसूरत होती जा रही है।

    Share:

    पेपर लीक करने वालों को अपनी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ेगी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sat May 4 , 2024
    गुमला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि पेपर लीक करने वालों को (Those who Leak Papers) अपनी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ेगी (Will have to spend their life in Jail) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, परीक्षाओं में पेपर लीक, आदिवासी बहुल इलाकों में बांग्लादेशियों की घुसपैठ एवं वोट जिहाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved