नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल (Delhi’s Tihar Jail) में एक कैदी की हत्या कर दी गई है. इस वारदात को जेल नंबर-3 में अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त उसका झगड़ा हुआ था. इसके बाद उस पर हमला किया गया. सूत्रों का कहना है कि हमले में जान गंवाने वाला कैदी जेल में सेवादार का काम (servant’s work) करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तिहाड़ जेल में बीते साल अप्रैल महीने में गैंगवॉर की घटना हुई थी. इसमें लॉरेंश गैंग के गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई. तेवतिया पर चाकू से 5 से 7 वार किए गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस उसे और अन्य घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां तेवतिया को मृत घोषित कर दिया गया था.
दिल्ली पुलिस ने तेवतिया को दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया था. 30 साल का ये गैंगस्टर 2010 से आपराधिक वारदातों में शामिल रहा था. अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाने की ख्वाहिश के चलते उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हाथ मिलाया था. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ था.
इस वारदात के एक महीने बाद तिहाड़ में एक बार फिर खूनी खेल हुआ था. 2 मई 2023 को जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया का कत्ल कर दिया गया था. उसके दुश्मन गोगी गैंग के बदमाश रियाज गैडा, राजेश करमवीर, योगेश टुडा और दीपक तित्तर ने इस वारदात को अंजाम दिया था.
बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया. पहले लोहे की ग्रिल काटी, फिर चादर की मदद से ग्राउंड फ्लोर पर कूदे. यहीं पर हाई सिक्योरिटी में टिल्लू ताजपुरिया जेल की एक सेल में बंद था. चारों ने टिल्लू पर हमला बोल दिया. उसके शरीर पर किसी ने रॉड से हमला किया तो किसी ने सूए से. बदमाशों ने उसके पेट में रॉड घोंप दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved