• img-fluid

    अंग्रेजों के समय बना बडऩगर थाना आज भी सलामत..जबकि दूसरी थाना भवनों की बिल्डिंगें हो गई जर्जर..घटिया निर्माण का नतीजा

  • May 03, 2024

    उज्जैन। देश की आजादी के पहले जो निर्माण किए जाते थे वह काफी मजबूत होते थे और उनकी 100 बरस की गारंटी होती थी लेकिन अब जो निर्माण किए जाते हैं वह 20 से 30 साल भी ठीक ढंग से नहीं चलते हैं और जर्जर हो जाते हैं। ऐसा ही एक थाना जिले में बडऩगर थाना है। 88 साल पहले इसका निर्माण हुआ था।



    उज्जैन जिले के बडऩगर में जो थाना भवन है उसमें थाना प्रभारी के कक्ष के अलावा कार्यालय कक्ष, जेल रिकॉर्ड कक्ष, बरामदा एवं अन्य कक्ष बने हुए हैं। इस थाने के बाहरी हिस्से पर लिखा हुआ है कि यह पुलिस स्टेशन भवन बडऩगर 1936 में निर्मित किया गया। अर्थात इस थाने को बने हुए 88 साल पूरे हो चुके हैं और अभी भी यह मजबूती से खड़ा हुआ है, जबकि सरकार जिले में कई थानों की बिल्डिंग 20 से 30 सालों में नई बना चुकी है। बात चिमनगंज मंडी थाना, भैरवगढ़ थाना एवं अन्य स्थानों की करें तो यहाँ 1980 में हाउसिंग बोर्ड को ठेका देकर सरकार ने भवन बनवाए थे। यह भवन कुछ ही सालों में क्षतिग्रस्त हो गए और उनके स्थान पर अब नए भवन बनाए गए। इसी से पता चलता है कि आजादी के पहले जो निर्माण होते थे उनमें कितनी गुणवत्ता होती थी और उसके बाद आज की स्थिति में निर्माण की क्या स्थिति है।

    Share:

    बिना लायसेंस के चल रहे हैं शहर के कई आरओ वाटर प्लांट

    Fri May 3 , 2024
    वाटर प्लांट का लायसेंस दिल्ली से मिलता है-पानी की शुद्धता का कोई पैमाना नहीं उज्जैन। शहर के लोग आरओ वाटर के नाम पर सिर्फ छानकर दिया हुआ ठंडा पानी ही पी रहे हैं। हालात यह है कि आरओ प्लांट वालों के पास न तो पानी को फिल्टर करने का लाइसेंस है और ही उसे बाजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved