• img-fluid

    3 डोम बनेंगे, मशीनें लाने के लिए कॉरिडोर बनेगा, चुनाव के लिए तैयारियां शुरू

  • May 03, 2024

    100 कैमरों से रखेंगे नजर, 10 मई तक होगा तैयार, 11 को होगी मॉकड्रील

    इन्दौर। सामग्री वितरण स्ट्रांग रूम (Strong Room) में मशीनों को सेफ रखने के साथ-साथ मतगणना नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) से ही संपन्न कराई जानी है, जिसके लिए जिला प्रशासन (District Administration) , नगर निगम (municipal corporation) के साथ मिलकर तैयारियों में जुटा हुआ है। बड़े डोम के साथ स्ट्रक्चर स्टेडियम में नजर आने लगा है। अधिकारियों ने मशीनों को लाने ले जाने के लिए जहां कॉरिडोर बनाने की प्लानिंग की है, वहीं 10 मई के पहले काम पूरे करने की भी प्लानिंग की गई।


    चुनाव के लिए तैयारियों में जुटे प्रशासन के अधिकारिोयं को नेहरू स्टेडियम को सजाने संवारने के साथ-साथ पुख्ता इंतजाम के लिए तैनात किया गया है। स्टेडियम में चुानव की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 12 मई को सामग्री वितरण किया जाना है, वहीं 13 मई को मतदान के बाद मशीनें भी यहां स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी, वहीं 4 जून को मतगणना भी यहीं से की जाएगी, जिसके लिए नगर निगम ने बेसिक ढांचा तैयार कर लिया है। परिसर में तीन बड़े-बड़े डोम बनाये जा रहे हैं। नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 मई तक बेसिक स्ट्रक्चर तैयार करने के साथ-साथ 10 मई तक डोम पूरे तरीके से तैयार हो जाएंगे। ज्ञात हो कि 11 मई को जिला प्रशासन मॉकड्रील कराकर कर्मचारियों को सामग्री वितरण की ट्रेनिंग देगा, जिसके लिए परिसर पूरी तरह तैयार किया जाएगा।

    तीसरी नजर की रहेगी निगरानी
    परिसर में मुख्य गेट पर बड़ी स्क्रीन लगाकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जार ही है। स्ट्रांग रूम में मशीनों के स्थानांतरण के बाद चाक चौबंद व्यवस्था नजर आ रही है। हर स्ट्रांग रूम के बाहर दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, वहीं दो-दो कैमरे भी स्ट्रांग रूम पर नजर बनए हुए हैे। मुख्य द््वार से कर्मचारियों और अधिकारियों को भी बिना चेकिंग के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 40 से ज्यादा कैमरे स्ट्रांग रूम पर नजर रखेंगे, वहीं बाहरी और आंतरिक परिसर में 60 कैमरे लगाए जा रहे हैं।

    Share:

    दिन का पारा सामान्य से 3 डिग्री और रात का 2 डिग्री कम

    Fri May 3 , 2024
    तापमान में लगातार तीसरे दिन भी आई कमी आज से फिर तेज होंगे गर्मी के तेवर इंदौर। शहर (City) में पिछले तीन दिनों से दिन के तापमान (temperature) में लगातार कमी आ रही है। इसके चलते दिन और रात (night) का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री तक नीचे बना हुआ है, जिससे शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved