• img-fluid

    स्पेस स्टडी : पृथ्‍वी से टकराया रहस्यमयी लेजर, खुशी से झूमें वैज्ञानिक

  • May 03, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। नासा के वैज्ञानिकों (nasa scientists) ने हाल में खुलासा किया है कि पृथ्वी को अंतरिक्ष से एक रहस्यमयी संकेत मिला है. यह सिग्नल, अंतरिक्ष से लगभग 140 मिलियन मील (लगभग 22 करोड़) दूर उत्पन्न हुआ. स्टडी में पता चला कि नासा के नए अंतरिक्ष यान “साइकी” ( Spacecraft “Psyche) ने इसे धरती पर भेजा था. पहले तो ऐसा लगा कि कहीं एलियन ये संकेत नहीं भेज रहे हैं? दरअसल, सिग्नल के धरती से टकराने के बाद, स्पेस की स्टडी की प्रक्रिया में तेजी आएगी.



    नासा ने अक्टूबर 2023 में एक अंतरिक्ष मिशन लॉन्च किया था. ‘साइके 16’ नाम के इस अंतरिक्ष यान मुख्य उद्देश्य एक एस्टेरॉयड की स्टडी करना था. इसके बारे में माना जाता है कि अंतरिक्ष यान डीप स्पेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशंस तकनीक से लैस, जो हमारे सौर मंडल में काफी दुर्लभ है. ये एस्टेरॉयड मंगल और बृहस्पति ग्रहों के बीच एस्टेरॉयड बेल्ट में स्थित है.

    साइके अंतरिक्ष यान द्वारा भेजा गया यह सिग्नल इसलिए काफी महत्वपूर्ण है कि पृथ्वी और सूर्य से 1.5 गुना दूरी होने के बावजूद भी रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रांसमीटर के साथ इंटरफेस कर लिया गया. इससे अंतरिक्ष के रहस्यों के स्टडी में वैज्ञानिकों को मदद मिलेगी साथ इसमें काफी तेजी आएगी. डीएसओसी ने साइके के रेडियो ट्रांसमीटर के साथ भी सफलतापूर्वक इंटरफेस किया, जिससे यह अंतरिक्ष यान से सूचना और इंजीनियरिंग डेटा सीधे पृथ्वी पर पहुंच सका.

    Share:

    अडानी ने खरीदा पीपीपीएल कंपनी को 13.15 करोड़ रुपये में

    Fri May 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। गौतम अडानी (Gautam Adani) समूह की कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने एक बड़ी डील की है। कंपनी ने पॉइंटलीप प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (PPPL) में 13.15 करोड़ रुपये में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (AEML) अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved