• img-fluid

    एयर इंडिया ने दिल्ली-दुबई रूट पर ए-350 विमान से शुरू कीं उड़ानें

  • May 03, 2024

    – एयर इंडिया ने 40 ए-350 विमानों का ऑर्डर दिया, अब तक चार विमान बेड़े में शामिल हुए

    नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा की अगुवाई (Tata-led) वाली एयर इंडिया एयरलाइंस (Air India Airlines) ने दिल्ली-दुबई उड़ान मार्ग (Delhi-Dubai flight route) पहली बार ए-350 विमान (A-350 aircraft ) का परिचालन शुरू किया। अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर ए-350 विमान (A-350 aircraft ) के साथ एयर इंडिया एयरलाइन (Air India Airlines) की यह पहली उड़ान है।


    कंपनी ने कहा कि एयर इंडिया एयरलाइन (Air India Airlines) अब दिल्ली और दुबई के बीच दैनिक सेवा संचालित कर रही है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के ए-350 विमान (A-350 aircraft) में 316 सीट के साथ तीन श्रेणी के केबिन हैं। एयर इंडिया ने इस साल ए-350 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करना शुरू किया था। इन विमानों का इस्तेमाल घरेलू उड़ानों के लिए भी किया जा रहा है।

    एयर इंडिया एयरलाइन ने 40 ए-350 विमानों का ऑर्डर दिया है, जिनमें से कम से कम चार विमान उसके बेड़े में शामिल हुए हैं। फिलहाल एयर इंडिया पांच भारतीय शहरों से दुबई के लिए हर हफ्ते 72 उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से 32 विमान दिल्ली से रवाना होते हैं।

    Share:

    कोल इंडिया का मार्च तिमाही में मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर 8,682 करोड़ रुपये

    Fri May 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (Public sector company) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited (CIL) ने वित्त वर्ष 2023-24 ( financial year 2023-24) की चौथी तिमाही (fourth quarter ) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च को समाप्त जनवरी-मार्च तिमाही में सीआईएल का मुनाफा 26.2 फीसदी (CIL’s profit increased […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved