img-fluid

दिल्ली में फिर बड़ा एक्शन, महिला आयोग से 223 कर्मचारियों की छुट्टी, LG ने चलाया डंडा

May 02, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (Women’s Commission) के कर्मचारियों (employees) पर दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) का बड़ा एक्शन हुआ है. दिल्ली के एलजी (LG) विनय सक्सेना (Vinay Saxena) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली महिला आयोग से 223 कर्मचारियों की छुट्टी (223 employees fired) कर दी है. एलजी के आदेश पर दिल्ली महिला आयोग ने अपने 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है.


दरअसल, ये सभी कर्मचारी वे कर्मचारी हैं, जिनकी नियुक्ति दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने की थी. आरोप है कि दिल्ली महिला आयोग की तत्कालीन अध्यक्ष स्वाति मलीवाल ने नियमों के विरुद्ध जाकर बिना अनुमति के इनकी नियुक्ति की थी.

क्या है आदेश में
दरअसल, आदेश में दिल्ली महिला आयोग एक्ट का हवाला दिया गया है, जो कहता है कि आयोग में सिर्फ 40 पद ही स्वीकृत हैं और DCW के पास ठेके पर कर्मचारी रखने का अधिकार नहीं है. दिल्ली महिला आयोग डिपार्टमेंट के एडिशनल डायरेक्टर की तरफ से जारी इस आदेश में ये भी कहा गया है कि नई नियुक्तियों से पहले जरूरी पदों का कोई मूल्यांकन नहीं हुआ था और न ही अतिरिक्त वित्तीय बोझ की अनुमति ली गई थी. बता दें कि फरवरी 2017 में तत्कालीन उपराज्यपाल को सौंपें गए इंक्वायरी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई है.

Share:

दिल्ली शराब केस में मनीष सिसोदिया पहुंचे हाईकोर्ट, जज साहब क्यों बोले कल आना

Thu May 2 , 2024
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला (liquor case) केस में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने फिर दिल्ली (Delhi) हाईकोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े ईडी और सीबीआई (CBI) मामले में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved