नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings- PBKS) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings – CSK) को 7 विकेट (defeating 7 wickets) से हराते हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/7 का स्कोर बनाया। जवाब में PBKS ने आसानी से 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मौजूदा सीजन में यह CSK की 5वीं हार है।
CSK से रहाणे ने 24 गेंदों पर 29 रन बनाए। इसके बाद शिवम दुबे खाता भी नहीं खोल सके और रविंद्र जडेजा सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। संकट की घड़ी में रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में PBKS से प्रभसिमरन सिंह (13) के जल्दी आउट होने के बाद जॉनी बेयरस्टो (46) और राइली रूसो (43) ने उम्दा बल्लेबाजी की। इसके बाद शशांक सिंह (25*) और सैम कर्रन (26*) ने जीत दिलाई।
गायकवाड़ ने 48 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। IPL 2024 में गायकवाड़ ने अपना 500 रन का आंकड़ा पार किया है। वह IPL इतिहास में किसी एक सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले CSK के पहले कप्तान बने हैं। उन्होंने इसी सीजन में 63.63 की औसत और 146.69 की स्ट्राइक रेट से 509 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस पारी के बीच गायकवाड़ ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में 4,500 रन भी पूरे किए। उन्होंने 132 टी-20 मैचों में 40 से अधिक की औसत के साथ 4,544 रन हो गए हैं।
बेयरस्टो ने 30 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। वह अपने IPL करियर के 10वें अर्धशतक से चूक गए। इस बीच उन्होंने अपने IPL करियर के 1.500 रन भी पूरे किए। उनके लीग में अब 35.84 की औसत से 1,541 रन हो गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज रूसो ने 23 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन की पारी खेली। वह इस लीग में अपना दूसरा अर्धशतक नहीं बना सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved