• img-fluid

    झारखंड में बड़ा हादसा, बाइक सवार को कार ने मारी टक्‍कर, चार लोगों की मौत

  • May 02, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। बुधवार की देर शाम झारखंड के खलारी(Khalari of Jharkhand) थाना क्षेत्र के भेलवाटांड चौक(Bhelwatand Chowk) के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे(tragic road accidents) में एक ही परिवार के चार सदस्यों (four family members)की मौत (Death)हो गई जबकि एक घायल हो गया। घायल को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम भेलवाटांड चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। उस बाइक पर पति पत्नी और उनके तीन बच्चे सवार थे।

    टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार बाइक को रगड़ते हुए 100 मीटर की दूरी पर जाकर रुका और कार का चालक फरार हो गया। टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही बाइक पर बैठी महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि घायल एक व्यक्ति और दो बच्चों को बचरा अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान व्यक्ति और एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान चतरा प्रतापपुर के पंकज के रूप में की गई।


    पंकज होमगार्ड का जवान था और वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पिपरवार की ओर आ रहा था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है। खलारी पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी हुई है। घटनास्थल पर पड़े दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बाइक को टक्कर मारने वाली कार बचरा की बताई जा रही है। जिसके ड्राइवर की तलाश पुलिस कर रही है।

    नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में बुजुर्ग को उम्रकैद

    झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की एक अदालत ने 60 साल के एक व्यक्ति को एक नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। यह मामला करीब चार साल पहले का है। लड़की उस समय 13 साल की थी और दोषी को जानती थी। वह बलात्कार के कारण गर्भवती हो गई थी और उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

    सत्र न्यायाधीश-प्रथम की अदालत ने सेलाई बिरुआ (60) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। इस संबंध में पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर मंझारी थाने में भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। बिरुआ लड़की को लकड़ी लेने के बहाने से पास के जंगल में ले गया और वहां डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने काफी वक्त तक अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया। पेट में दर्द होने पर उसने यह बात अपनी मां को बताई। तब उसके गर्भवती होने का पता चला।

    Share:

    जी7 देशों में कोयला आधारित बिजलीघरों को खत्म करने पर बनी सहमति, लेकिन कुछ शर्तें भी लागू

    Thu May 2 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । जी7 देशों (G7 countries) में कोयला आधारित बिजलीघरों (coal based power plants) को खत्म करने पर अहम सहमति बनी है. हालांकि, इसमें “शर्तें लागू” की गुंजाइश भी छोड़ी गई है. कोयला छोड़ने के संकल्प में “अनअबेटेड कोल” की बात की गई है. इसका मतलब है कि अगर उत्सर्जन को वातावरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved