img-fluid

दो चरणों के मतदान मतदान में नरेंद्र मोदी सेंचुरी मारकर आगे निकल गए हैं : केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

May 01, 2024


कोरबा । केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने दावा किया कि दो चरणों के मतदान में (In the Two-phase Voting) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सेंचुरी मारकर (By scoring Century) आगे निकल गए हैं (Has Gone Ahead) । तीसरा चरण चार सौ पार से आगे निकलने की दिशा में एक और कदम होगा।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने माइनॉरिटी (अल्पसंख्यक) के वोट बैंक के डर से अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराया था। छत्तीसगढ़ के कोरबा संसदीय क्षेत्र के कटघोरा में भाजपा उम्मीदवार सरोज पांडे के समर्थन में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल है, यहां कांग्रेस पार्टी हमारे खिलाफ जो लड़ रही है, वह 70 साल से राम भूमि के मसले को अटकाती, लटकाती और भटकाती रही । नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तो उन्होंने केस जीता, भूमि पूजन किया और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की।

कांग्रेस द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराए जाने का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा, जब रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, तब कांग्रेस को निमंत्रण भेजा गया, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण भेजा गया। आश्चर्य इस बात का है कि कोई रामलला की प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा सकता है क्या ? कांग्रेस पार्टी ने माइनॉरिटी के डर से, उसके वोट बैंक के डर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा दिया ।

छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश काका की सरकार थी, नक्सलवाद को बढ़ावा देती रही और भाजपा सरकार ने चार ही महीने में 95 लोगों को ढेर करने का काम कर दिया। 350 गिरफ्तार हुए, कई ने आत्म समर्पण किए। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो और दो साल के भीतर नक्सलवाद को मूल सहित उखाड़ फेंकेंगे। सुरक्षाबलों ने पराक्रम किया, पहले 29 मारे गए और बीते रोज 10 नक्सलवादी मारे गए। भूपेश कहते हैं कि फेक एनकाउंटर है। नक्सली मान रहे हैं कि उनका बड़ा नुकसान हुआ है। मगर कांग्रेस के लोगों को शर्म नहीं आती, चुनाव जीतने के लिए इस देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण कांग्रेस पार्टी सालों से कर रही है।

केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र का करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है और 25 साल का एजेंडा है। नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार बनेगी, गरीबों की, दलितों की, आदिवासी की सरकार होगी और उन्होंने 10 साल में ढेर सारे काम किए हैं। हर गरीब को घर दिया है, नल से जल, गैस का सिलेंडर दिया है, हर व्यक्ति को 5 किलो चावल भेजा है, शौचालय बना कर दिया है और कोरोना का मुफ्त में टीका दिया।

Share:

MP: कांग्रेस का आरोप- टीकमगढ़ के स्ट्रांग रूम में एलईडी चार घंटे रही बंद, गड़बड़ी की आशंका

Wed May 1 , 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद ईवीएम मशीनों (EVM Machines) को स्ट्रांग रूम (Strong Room) में रखा गया है। स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम मशीनों के साथ गड़बडी की आशंका जताते हुए टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी पंकज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved