• img-fluid

    ISI का प्लान, आतंकी साजिश… स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा

  • May 01, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने की धमकी मिली. इससे स्कूलों में अफरा-तफरी तो सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया. स्कूलों को खाली कराने के साथ ही पुलिस और एजेंसियां जांच में जुटीं. अब इस मामले में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है.

    जांच एजेंसियों को आशंका है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आईएसआईएस मॉड्यूल ने इसकी साजिश रची है. sawariim@mail.ru ईमेल आईडी से दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को धमकी दी गई है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि sawariim अरेबिक शब्द है. इसका इस्तेमाल 2014 से इस्लामिक स्टेट द्वारा इस्लामिस्ट प्रोपेगंडा को फैलाने के लिए किया जाता है.

    चुनाव के बीच आईएसआई ने रची है ये साजिश
    खुफिया सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लोकसभा चुनाव के बीच भारत में अस्थिरता लाने या फिर कहें पैनिक की स्थिति पैदा करना चाहती है. इसके लिए आईएसआई के इशारे पर आईएसआईएस लगातार साइबर वॉर की साजिश रच रहा था. यही वजह है कि दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि क्या इन धमकी-भरे मेल के पीछे किसी आतंकी संगठन की साजिश तो नहीं?

    पश्चिमी दिल्ली के 21 स्कूलों में बम होने की धमकी भरा ईमेल मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. आनन-फानन छात्रों और शिक्षकों को बाहर निकाला गया. टीमें स्कूलों की जांच कर रही हैं.


    इन स्कूलों को मिला धमकी भरा मेल

    1. सलवान जूनियर स्कूल, नारायणा
    2. गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल, हरिनगर
    3. मीरा मॉडल स्कूल हरिनगर
    4. न्यू एरा पब्लिक स्कूल हरिनगर
    5. एस एल सूरी डीएवी स्कूल जनकपुरी
    6. सेंट मार्क्स स्कूल जनकपुरी
    7. केंद्रीय विद्यालय सी-2 जनकपुरी
    8. इंदिरा आइडियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जनकपुरी
    9. रिच हार्वेस्ट पब्लिक स्कूल जनकपुरी
    10. गुरु अमरदास स्कूल तिलक नगर
    11. ए. आर. विवेकानंद मॉडल स्कूल, मुखराम पार्क, तिलक नगर
    12. डीएवी स्कूल विकासपुरी
    13. कमल पब्लिक स्कूल विकासपुरी
    14. होली इनोसेंट्स पब्लिक स्कूल विकासपुरी
    15. ममता मॉडल स्कूल विकासपुरी
    16. के. आर. मंगलम वर्ल्ड स्कूल विकासपुरी
    17. वनस्थली पब्लिक स्कूल विकासपुरी
    18. कोलंबिया फाउंडेशन स्कूल विकासपुरी
    19. नई दिल्ली पब्लिक स्कूल विकासपुरी
    20. ब्रेन इंटरनेशनल स्कूल विकासपुरी
    21. ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल विकासपुरी

    गृह मंत्रालय की लोगों से अपील
    इस मामले में गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है, ‘यह धमकी एक अफवाह प्रतीत होती है. घबराने की जरूरत नहीं है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने उन सभी स्कूलों की गहन जांच की है, जहां बम रखे होने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार, जांच में कुछ नहीं मिला. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले. पुलिस ने प्रोटोकॉल के अनुसार ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है. कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह अफवाह है. हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें.

    Share:

    ये चुनाव बिजली-पानी का नहीं, हिंदुस्तान को बचाने का है- फारूख अब्दुल्ला

    Wed May 1 , 2024
    डेस्क: अनंतनाग-राजौरी लोकसभा केंद्र पर चुनाव आयोग ने 7 मई को प्रस्तावित लोकसभा चुनाव 25 मई तक टाल दिया है. चुनाव आयोग द्वारा अनंतनाग-राजौरी लोकसभा केंद्र में चुनाव की तारीख बदलने पर जम्मू-कश्मीर की सियासत गरमा गई है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि 1987 दोहराए जाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, नेशनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved