नई दिल्ली. भारत के आईसीसी (ICC) टी20 (T-20) विश्व कप (World Cup) टीम आने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है. क्रिकेट (Cricket) ऑस्ट्रेलिया ने 1 मई बुधवार को अमेरिका और वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. मिचेल मार्श (mitchell marsh) को इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग में धमाका कर रहे दिल्ली कैपिटल्स के जैक फ्रेजर मैकगर्क को जगह नहीं दी गई है. अनुभव स्टीव स्मिथ को भी टीम में जगह नहीं दी गई है.
इस साल 1 से 29 जून के बीच खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है. चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम की कमान ऑलराउंडर मिचेल मार्श के हाथों में दी है. पैट कमिंस टीम का हिस्सा हैं लेकिन वह बतौर खिलाड़ी खेलेंगे. अनुभवी स्टीव स्मिथ को चयनकर्ताओँ ने टी20 विश्व कप टीम से बाहर रखा है.
ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप टीम :
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved