img-fluid

अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में कैसी है तबीयत, क्‍या मिल रही है इंसुलिन? भगवंत मान ने बताई डिटेल

April 30, 2024

नई द‍िल्‍ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से मंगलवार को पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने त‍िहाड़ जेल में मुलाकात की. अप्रैल के महीने में दोनों की यह दूसरी मुलाकात है. इससे पहले 15 अप्रैल को भगवंत मान ने अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात की थी.

अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद सीएम मान ने कहा क‍ि पंजाब के सरकारी स्कूल और मंडी में फसल के बारे में अरविन्द केजरीवाल को जानकारी दी. इस पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मेरी तरफ से बच्चों को बधाई देना. उन्हें बताया कि देश के लोग कह रहें हैं कि अरविन्द केजरीवाल के साथ गलत किया गया है. इतना ही नहीं केजरीवाल ने भगवंत मान को कहा है क‍ि इंडिया गठबंधन उम्मीदवार के प्रचार के लिए जरूर जाना.

वहीं पंजाब के सीएम ने अरव‍िंद केजरीवाल की सेहत को लेकर अपडेट दिया क‍ि उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है और उन्‍हें जेल में इन्सुलिन मिल रही है. उन्‍होंने कहा क‍ि आज भी मीटिंग वैसे ही हुईं, नफ़रत की इन्तहा है. अरविन्द केजरीवाल ने सन्देश दिया क‍ि मेरी फ‍िक्र मत करना, वोट जरूर देना. मुलाकात तो आज भी वैसी ही हुई है शीशे की दीवार थी. इंटरकॉम पर बात हो रही थी यह नफरत की इंतहा है.


बता दें क‍ि सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने सोमवार को तिहाड़ जेल में उनसे मुलाकात की थी. आम आदमी पार्टी (आप) के अनुसार, सुनीता केजरीवाल को सोमवार को अपने पति से मिलने की अनुमति दे दी गई. पार्टी ने दावा किया कि पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी.

जेल में केजरीवाल से मुलाकात के बाद आतिशी ने संवाददाताओं से कहा कि जब मुख्यमंत्री से कुशलक्षेम पूछी गई तो उन्होंने इस बारे में बात करने के बजाय यह सवाल किया कि क्या स्कूली बच्चों को किताबें मिल रही हैं और क्या मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां पहुंच रही हैं? ‘आप’ ने रविवार को कहा था कि जेल अधिकारियों ने सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति नहीं दी है. तिहाड़ के अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया था.

Share:

T20 विश्व कप टीम का हुआ ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में कप्तान को जगह नहीं

Tue Apr 30 , 2024
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने टीम की घोषणा कर दी है. वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी का जिम्मा उठाने वाले तेंबा बवूमा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस बार के टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी एडन मारक्रम करेंगे. वनडे से संन्यास लेने वाले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved