इंदौर। खजराना क्षेत्र में कल एक कबाड़ी की दुकान में आग लगने से लाखों का माल जल गया। वहीं कंप्रेशर फटने से एक स्क्रैप का गोदाम और पास में सीमेंट वाले का ऑफिस जल गया। मिली जानकारी के अनुसार कल शाम स्टार चौराहा नसा नगर के पास करीम पिता मुनीर की कबाड़ा दुकान में आग लग गई थी, जिसके कारण दुकान में रखा सामान जल गया। यहां लोडिंग रिक्शा, कैमरे, कम्प्यूटर आदि सामान जल गया।
हालांकि आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि करीम का खजराना क्षेत्र में स्थित पटेल मार्केट के पास स्क्रैप का गोदाम है। देर रात वहां भी अचानक आग लग गई। इस गोदाम में कंप्रेशर भी फट गया था, जिससे आग और भडक़ गई थी।
आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि उसने पास में ही स्थित तोहर पिता सलीम पटेल के ऑफिस को भी चपेट में ले लिया, जिससे ऑफिस में रखा एसी और अन्य सामान जल गया। एक अन्य घटना तिलक नगर थाने के सामने हुई। यहां किसी ने कचरे के ढेर में आग लगा दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved