img-fluid

MP: ‘सुबह उठेंगी, तो जादू से महिलाओं के अकाउंट में आएगा एक लाख..,’ भिंड में बोले राहुल गांधी

April 30, 2024

भिंड: कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 30 अप्रैल को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) भिंड (Bhind) जिले पहुंचे. उन्होंने यहां मंच से कहा कि इंडिया गठबंधन (india alliance) की सरकार बनने पर हम महालक्ष्मी योजना (Mahalaxmi Yojana) लागू करेंगे. हम गरीब परिवारों की सूची बनाएंगे. हर परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपया बैंक अकाउंट में जाएगा. महिलाएं सुबह उठेंगी, तो जादू से उनके अकाउंट में ये पैसा आ जाएगा. उन्होंने संविधान की किताब को हाथ में लेकर बताया कि यह जनता की आत्मा है. मैं इस सरकार से पूछना चाहता हूं कि आरक्षण के खिलाफ अग्निवीर योजना निजीकरण में क्यों की.


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा मैं पूछना चाहता हूं कितने किसानों का कर्ज माफ किया, कितने मजदूरों का कर्ज माफ किया. अयोध्या में भगवान राम मंदिर को लेकर राहुल ने कहा कि मंदिर के निर्माण के समय बॉलीवुड के एक्टर थे. देश का एक भी किसान, गरीब मजदूर नहीं दिखा, एक दलित-पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति नहीं दिखा. राम मंदिर और पार्लियामेंट के शिलान्यास के अवसर पर आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया. नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू की. इसलिए देश में आज सबसे ज्यादा महंगाई है. महिलाएं भी देश में 8 घंटे मजदूरी करती हैं. सरकार ने महिलाओं को 8 घंटे घर में काम करने का पैसा दिया. लेकिन, इंडिया गठबंधन की सरकार महिलाओं को पहली बार घर में काम करने का भी पैसा देगी.

युवाओं के हमारी नई योजना- राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम युवाओं के लिए भी अलग योजना लेकर आएंगे. उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगपतियों के बच्चे कंपनी में जाकर अप्रेंटिस करते हैं. 6 महीने की नौकरी करते हैं, एक साल की नौकरी करते हैं और उन्हें अच्छा खासा पैसा मिलता है. उनकी ट्रेनिंग होती है. उसके बाद उनको परमानेंट नौकरी मिलती है. इंडिया गठबंधन की सरकार दुनिया की पहली सरकार होगी होगी जो हर ग्रेजुएट को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे. हम प्राइवेट सेक्टर में भी परमानेंट नौकरी की व्यवस्था करेंगे. उन्हें प्राइवेट नौकरी में भी पेंशन मिलेगी. भेल, इंडियन आयल जैसी कंपनियों में, सरकारी ऑफिस में, सरकारी अस्पतालों में, सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में युवाओं को 1 साल की पक्की नौकरी मिलेगी. ट्रेनिंग मिलेगी.

Share:

युवती के कमरे में फोटो डिलीट करने आए युवक को भाई ने देख लिया, युवती ने जान दी

Tue Apr 30 , 2024
इंदौर। पढ़ाई कर रही देवास जिले की रहने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसका छोटा भाई घर पर आया तो एक युवक उसके साथ कमरे पर था। उसे छोटे भाई ने पकड़ा तो वह कहने लगा कि वह मोबाइल से फोटो डिलिट कराने के लिए आया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved