• img-fluid

    भारत महाशक्ति बन रहा, पाकिस्तान दिवालिया होने की कगार पर..: मौलाना फजलुर रहमान

  • April 30, 2024

    इस्लामाबाद (Islamabad)। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान (Jamiat Ulema-e-Islam Pakistan) के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान (Maulana Fazlur Rahman) ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि जहां पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) ने एक साथ आजादी हासिल की, वहीं भारत (India) अब एक महाशक्ति बनने की कोशिश कर रहा है जबकि पाकिस्तान (Pakistan) दिवालिया होने की कगार पर है. वो विरोध प्रदर्शन और रैलियां आयोजित करने के PTI के लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों (Democratic and constitutional rights) के खुले समर्थन में सामने आए।


    JUI-F और PTI फरवरी के चुनावों के बाद आम सहमति पर पहुंचे थे और ऐलान किया था कि चुनावों में धांधली हुई है. तब से पार्टियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, लेकिन जेयूआई-एफ को मौजूदा सरकार के खिलाफ छह-पक्षीय विपक्षी गठबंधन में शामिल नहीं किया गया है।

    जेयूआई-एफ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के नेतृत्व वाली सरकार का अगुआ और प्रमुख हिस्सा था, जो अविश्वास मत के जरिए PTI सरकार को हटाने के बाद सत्ता में आई थी. PTI के समर्थकों ने पार्टी के संस्थापक इमरान खान की जेल के विरोध में शुक्रवार को कराची भर में रैलियां निकालीं और मांग की कि न्यायपालिका अधिकारियों के “अत्याचार” पर ध्यान दे, क्योंकि पार्टी जब भी विरोध करने का ऐलान करती है, तो उसे विरोध करने के उसके संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया जाता है।

    नेशनल असेंबली सेशन में पीटीआई नेता असद कैसर ने संसद के अध्यक्ष अयाज सादिक से पार्टी के विरोध के संवैधानिक अधिकार को सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि PTI को उसके उचित अधिकार क्यों नहीं दिए जा रहे हैं. हम नागरिक आजाद अदालतें चाहते हैं।

    PTI नेता के बाद बोलते हुए, फजलुर रहमान ने कहा कि असद कैसर की गुजारिश वाजिब है. विरोध करना उनका (पार्टी का) अधिकार है और मैं उनकी गुजारिश का समर्थन करता हूं।

    Share:

    क्या इस्लाम नहीं मानने वाले मुस्लिमों को पैतृक संपत्ति का अधिकार होगा, सुप्रीम कोर्ट करेगा जांच

    Tue Apr 30 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । उच्चतम न्यायालय(Supreme court) ने सोमवार को एक नास्तिक मुस्लिम महिला (atheist muslim woman)की उस याचिका (petition)पर केंद्र(Center) और केरल सरकार (Kerala Government)से जवाब मांगा, जिसमें उसने अपने पैतृक संपत्ति अधिकार के मामले में शरीयत के बजाय धर्मनिरपेक्ष भारतीय उत्तराधिकार कानून (ISA) को लागू करने का अनुरोध किया है। अलप्पुझा की रहने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved