• img-fluid

    भोजशाला में जारी ASI सर्वे को लेकर इंदौर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, बढ़ाई सर्वे की अवधि

  • April 29, 2024

    धार: मध्यप्रदेश के धार (Dhar of Madhya Pradesh) भोजशाला में जारी ASI सर्वे (ASI survey continued in Bhojshala) को लेकर सोमवार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच (Indore Bench of Madhya Pradesh High Court) में सुनवाई हुई. इस दौरान आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की एप्लीकेशन को एक्सेप्ट करते हुए कोर्ट ने सर्वे के लिए समय बढ़ा दिया है. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि अब सर्वेक्षण के लिए समय अवधि नहीं बढ़ेगी. साथ ही कोर्ट ने सर्वे पर आपत्ति को लेकर लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया. इसके लिए मुस्लिम पक्ष को सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही.

    सोमवार को MP हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में धार भोजशाला को मामले पर सुनवाई हुई. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने सर्वे के लिए 8 हफ्ते का समय मांगते हुआ एप्लीकेशन फाइल की थी. कोर्ट ने इसे मंजूर करते हुए ASI की टीम को 8 सप्ताह का समय दे दिया है. साथ ही कहा कि आगे अब समय अवधि नहीं बढ़ेगी. कोर्ट ने धार भोजशाला सर्वे के लिए ASI टीम को 8 हफ्ते का समय देने के साथ ही 4 जुलाई के पहले फाइनल रिपोर्ट सौंपने की बात कही है.

    आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम को ये रिपोर्ट हाई कोर्ट की इंदौर बेंच को सौंपना होगा. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने सर्वे को लेकर लगाई गई याचिक खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट की अवमानना और सर्व को रोकने के लिए लगाई गई IA पर बेंच ने इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने का कहा.


    MP के धार जिले में 11वीं शताब्दी में परमार वंश का शासन था. 1000 से 1055 ई. तक राजा भोज धार के शासक थे. 1034 ई. में राजा भोज ने एक महाविद्यालय की स्थापना की, जिसे बाद में भोजशाला’ के नाम से जाना गया. बताया जाता है कि 1305 ई. में अलाउद्दीन खिलजी ने कथित तौर भोजशाला को ध्वस्त कर दिया था. 1401 ई. में दिलावर खान गौरी ने इसके एक हिस्से में मस्जिद बनवाई. 1514 ई. में महमूद शाह ने भी यहां एक मस्जिद बनवाई. 1875 में यहां से खुदाई करने पर मां सरस्वती की एक प्रतिमा निकली, जिसे बाद में लंदन ले जाया गया. प्रतिमा अब भी वहां मौजूद है.

    हिंदू पक्ष भोजशाला को सरस्वती मंदिर मानता है, जबकि मुस्लिम पक्ष यहां लंबे समय से नमाज अदा करने की परंपरा का दावा करता है. मुस्लिम पक्ष भोजशाला को भोजशाला-कमाल मौलाना मस्जिद कहते हैं.ऐसे में ये पता लगाने के लिए कि यहां सरस्वती मंदिर है या मस्जिद ASI की टीम सर्वे कर रही है.

    Share:

    UGC NET परीक्षा की तारीख बदली, अब इस दिन होगा एग्जाम

    Mon Apr 29 , 2024
    नई दिल्ली: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (upsc preliminary exam) के साथ टकराव से बचने के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) की डेट आगे बदल दी गई है. अब यह परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी. यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार (UGC Chairman Jagdish Kumar) ने सोमवार को इसकी घोषणा की. पहले यह परीक्षा 16 जून […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved