• img-fluid

    स्मार्ट हो रही बिजली कंपनी…रोजाना डेढ़ सौ से दो सौ मीटर लगाने का दावा

  • April 29, 2024

    उज्जैन। बिजली कंपनी लगातार आधुनिक सुविधाएं उपभोक्ताओं को पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। बिजली के स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि डेढ़ सौ से 200 स्मार्ट मीटर कंपनी क्षेत्र में रोजाना लगाए जा रहे हैं।



    मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटरीकरण कार्य किया जा रहा है, जो मालवा-निमाड़ के 10 जिलों में चल रहा है। अब तक 6 लाख 14 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर उज्जैन जिले में 80 हजार, रतलाम जिले में 72 हजार, देवास जिले में 46 हजार, खरगोन जिले में 43 हजार, बड़वानी जिले में 33 हजार, झाबुआ जिले में 28 हजार, मंदसौर जिले में 17500, नीमच जिले में 16500 मीटर लगाए जा चुके हैं। प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में लगातार पुराने कर्मचारियों और अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिसके चलते अनुभवी, प्रशिक्षु कर्मचारी सीमित ही रह गए हैं। उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी पिछले 3 साल से शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रही है। पिछले साल अक्टूबर महीने तक दो माह काम रूका हुआ था।

    उपभोक्ता सुविधा पर मंथन 25 मई को
    केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, ऊर्जा विभाग के पदाधिकारी एवं पांच अलग-अलग प्रदेशों के विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष एवं सदस्य अधिकारी 25 मई को इंदौर में जुट रहे हैं। पहली बार इंदौर में होने वाली अपनी तरह की अनोखी बैठक में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली बिजली सुविधाओं में इजाफा, बिजली कंपनी और उपभोक्ता के बीच और ज्यादा बेहतर तालमेल और समन्वय जैसे विषयों पर चर्चा कर नई कार्ययोजना पर विचार किए जाएंगे। वहीं इंदौर बिजली कंपनी की ओर से बिजली के स्मार्ट मीटर और इससे जुड़े तथ्यों पर एक खास रिपोर्ट सभी सदस्यों के सामने रखी जाएगी।

    Share:

    लगातार बढ़ रहे मुंह के कैंसर के मामलों में आयुर्वेद से राहत

    Mon Apr 29 , 2024
    मुंह के कैंसर से बचाव, इलाज और परहेज बताने के लिए 30 दिन तक जागरण अभियान इन्दौर। शहर में लगातार बड़ी तेजी से बढ़ रहे मुंह के कैंसर के मामलों में शहरवासियों को इस जानलेवा खतरनाक बीमारी से सावधान करने के लिए अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज पूरे देश की तरह इंदौर में भी अप्रैल माह को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved