डेस्क: कई बार इंसान ऐसे हादसों का शिकार हो जाता है. जो सोच से परे हो. जिसकी तस्वीरें देख रुह कांप जाए. हालांकि कुछ लोग होते हैं जो मौके की गंभीरता को समझते हैं और दूसरों को मुसीबत में देखकर फौरन उनकी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं. फिर चाहे, खुद की जान जोखिम में ही क्यों न पड़ जाए. ऐसे कई बहादुर लोगों के वीडियो आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार देख होंगे. फिलहाल इससे जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जहां एक बच्चा प्लास्टिक की शीट पर बालकनी में अटक गया और फिर उसे बचाने के लिए लोगों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
ये हैरान कर देने वाला मामला चेन्नई का बताया जा रहा है. जहां एक बच्चा बालकनी में बुरी तरीके से फंस जाता है और फिर उसको बचाने के लिए लोग रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हैं, लेकिन इसी दौरान बगल के फ्लैट वाली महिला कुछ ऐसा करती है कि बच्चे की जान बच जाती है और वो अपने परिवार के पास एकदम सुरक्षित पहुंच जाता है.
This incident was reported in Chennai, where a toddler was saved after he accidently fell over a plastic sheet cobering a roof. #chennai pic.twitter.com/lo26IPrfMW
— Payal Mohindra (@payal_mohindra) April 28, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना अवाडी के एक अपार्टमेंट में रहने वाले एक परिवार का बच्चा बालकनी में लगी प्लास्टिक शीट पर गिर गया था. जिसके बाद पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है. नीचे खड़े लोग बच्चे को बचाने के लिए बेडशीट फैला देते हैं, ताकि बच्चा गिरे, तो बेडशीट पर ही गिरे. इस दौरान बच्चा धीरे-धीरे प्लास्टिक शीट पर फिसल भी रहा था. मगर, कुछ लोग पहली मंजिल के खिड़की पर चढ़ गए और 2 मिनट की मशक्कत के बाद बच्चे को बचा लिया.
इस पूरी घटना को बगल वाले फ्लोर की महिला ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. कई यूजर्स ने जहां उन लोगों की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोग इसके लिए मां-बाप को जिम्मेदार बता रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved