• img-fluid

    50 से ज्यादा फागिंग मशीनों से हो रहा है दवाइयों का छिड़काव

  • April 28, 2024

    दो-चार दिनों में वर्कशाप विभाग से बड़ी मशीनें लेकर भी चलेगा और तेजी से अभियान

    इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) स्वास्थ्य विभाग (health Department) की टीम अलग-अलग वार्डों (wards) में पहुंचकर मच्छरनाशक (mosquito repellent)  दवाइयों का छिड़काव कर रही है। इसके लिए निगम के स्टोर विभाग से झोनों को 50 फागिंग मशीनें (fogging machines) दी गई हैं और जल्द ही वर्कशाप विभाग से बड़ी मशीनें लेकर और तेजी से अभियान चलाया जाएगा।


    शहर के कई इलाकों और खासकर नालों से सटे क्षेत्रों में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के कारण रहवासी परेशान हैं और इसी के चलते नगर निगम कंट्रोल रूम से लेकर झोनलों पर शिकायतें आ रही थीं। निगम के पास बड़ी संख्या में फागिंग मशीनें हैं और अब अलग-अलग कर्मचारियों की टीमें बनाकर उन्हें मच्छरनाशक दवाइयों के छिड़काव की जिम्मेदारियां दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय के मुताबिक हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में टीमें सुबह-शाम जाकर दवाइयों का छिड़काव कर रही हैं और साथ ही मलेरिया विभाग की टीम भी निगम के साथ कार्रवाई में संयुक्त रूप से शामिल हो रही है। पहले दौर में पचास से ज्यादा मशीनों के माध्यम से चिन्हित क्षेत्रों में दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है और अब आने वाले दिनों में वर्कशाप विभाग से बड़ी मशीनें लेकर शहर के प्रमुख स्थानों पर दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि वर्कशाप विभाग की टीमों ने कुछ वर्षों पहले अपने स्तर पर ही बड़ी फागिंग मशीनें तैयार की थीं और इनमें कुछ मशीनें कोरोना काल के दौरान सेनेटाइजर छिड़कने के लिए इस्तेमाल भी की जाती थीं।

    Share:

    निरीक्षण का असर, 300 से ज्यादा गायब रहने वाले कर्मचारी पकड़ाए

    Sun Apr 28 , 2024
    हर रोज 25 से 30 ऐसे कर्मचारी मिल रहे हैं, जो हाजिरी लगाकर हो जाते हैं गायब इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) के सभी अपर आयुक्त (Additional Commissioner) अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों (employees ) की हाजिरी चेक करने निकल रहे हैं और इसका परिणाम यह है कि दस दिनों में करीब 300 सेज्यादा ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved