नई दिल्ली (New Delhi)। जल्द ही कई तरह के इंश्योरेंस यानी बीमा का लाभ (Insurance benefits) एक ही पॉलिसी ( single policy) में मिलेगा। इसे ‘बीमा विस्तार’ (Insurance extension’) नाम दिया जा सकता है। इस एक ही पॉलिसी (Same policy) में लाइफ, हेल्थ, प्रॉपर्टी और पर्सनल एक्सिडेंट कवर (Life, health, property and personal accident cover.) मिलेगा। फैमिली फ्लोटर यानी एक पॉलिसी में सभी घरवालों को बीमा कवर का फायदा भी होगा। बीमा रेगुलेटर इरडा (IRDAI) ने हाल में हैदराबाद में इस पॉलिसी पर बीमा कंपनियों के साथ मंथन किया है। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, इसका प्रीमियम 1500 रुपये प्रति पॉलिसी के आसपास तय किया जा सकता है। इस ‘बीमा विस्तार’ पॉलिसी का मकसद गांवों समेत देश की ज्यादा से ज्यादा आबादी तक बीमा मुहैया कराना है।
हैदराबाद में इरडा चीफ देबाशीष पंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ‘बीमा विस्तार’ की डिटेल्स सामने रखी गईं। सूत्रों ने बताया कि लाइफ, प्रॉपर्टी और पर्सनल एक्सिडेंट के मामले में 2-2 लाख रुपये का बीमा कवर मिल सकता है। ‘हॉस्पिटल कैश’ के नाम से हेल्थ कवर भी होगा। इसमें 10 दिनों के लिए अधिकतम 5000 रुपये तक के बिल का कैशलेस भुगतान बिना दस्तावेज जमा किए क्लेम किया जा सकेगा। लाइफ कवर का प्रीमियम 800 रुपये के करीब हो सकता है। वहीं, 500 रुपये में हेल्थ कवर और 100 रुपये के प्रीमियम में पर्सनल एक्सिडेंट कवर मिल सकता है। प्रॉपर्टी कवर का प्रीमियम 100 रुपये से कम रखा जा सकता है।
हर बीमा के लिए क्लेम सेटलमेंट अलग-अलग
बीमा विस्तार पॉलिसी में अलग-अलग सेगमेंट्स के लिए क्लेम सेटलमेंट का तरीका अलग हो सकता है, जिसे बीमा कंपनियां तय करेंगी। इस पॉलिसी को बेचने वाले एजेंटो को 10% कमिशन दिया जा सकता है। इरडा काफी समय से बीमा सुगम, बीमा विस्तार और बीमा वाहक के रूप में बीमा त्रयी (Bima Trinity) पेश करने की तैयारी में है। डिजिटल प्लैटफॉर्म ‘बीमा सुगम’ को इरडा ने पिछले महीने मंजूरी दी थी। यह हर तरह की बीमा पॉलिसी खरीदने, बेचने और क्लेम सेटल करने के लिए ऑनलाइन इंश्योरेंस मार्केटप्लेस की तरह काम करेगा। बिना कोई फीस चुकाये बीमाधारक अपनी सभी पॉलिसी की डिटेल्स इस पर चेक कर सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved