img-fluid

पं. धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने टोलकर्मियों से मारपीट कर फरार, केस दर्ज

April 27, 2024

छतरपुर (Chhatarpur)। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham Peethadhishwar Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिग्राम शास्त्री (Saurav Garg alias Shaligram Shastri) ने गुरुवार देर रात छतरपुर में टोलकर्मियों से मारपीट की। टोल मांगने पर उसने अपने सहयोगियों के साथ टोलकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने शालिग्राम शास्त्री समेत 10 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं।



प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र में सागर रोड स्थित मंगवारी टोल प्लाजा पर गुरुवार रात को हुई। एसपी अगम जैन ने बताया कि शालिग्राम उर्फ सौरव गर्ग गुरुवार देर रात अपने साथियों के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान टोल प्लाजा पर उसकी गाड़ी को रोककर टोल मांगा गया। इस बात पर वो भड़क गया और उसने टोलकर्मियों से मारपीट कर दी। टोलकर्मियों ने जीतू तिवारी, लोकेश उर्फ शालिग्राम गर्ग व साथियों का नाम बताया था। पुलिस ने 10 लोगों पर केस दर्ज किया है।

दलित परिवार की शादी में की थी फायरिंग
पं.धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। छतरपुर जिले के ही गढ़ा गांव में 11 फरवरी 2023 को अहिरवार समाज की बेटी की शादी में शालिग्राम ने फायरिंग कर परिजनों को धमकाया था।

Share:

ग्वालियर कंट्रोल रूम में 150 खुले नलकूपों की जानकारी मिली, पूरने की तैयारी 

Sat Apr 27 , 2024
ग्वालियर (Gwalior)। अनुपयोगी एवं खुले नलकूपों व बोरवेल (open tube wells and borewells) में छोटे बच्चों के गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान (Ruchika Chauhan)  द्वारा नगर निगम ग्वालियर (Gwalior) सहित जिले के सभी नगरीय निकाय व जनपद पंचायत स्तर पर समितियाँ गठित की गई हैं। साथ ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved