• img-fluid

    हार्दिक पंड्या बने चाचू, क्रुणाल पंड्या ने शेयर की खुशखबरी, नाम का भी किया खुलासा

  • April 27, 2024


    नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) दूसरी बार पिता बने हैं. क्रुणाल की पत्नी पंखूड़ी (Pankhuri) ने बेटे (Boy) को जन्म दिया है. क्रुणाल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया (social media) पर दी है. LSG की ओर से आईपीएल (IPL) में खेल रहे क्रुणाल ने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस तरह चाचा बन गए हैं जबकि अगस्त्य पंड्या को छोटा भाई मिल गया है. हार्दिक पंड्या इस समय मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी कर रहे हैं. दूसरी बार पापा बनने पर क्रुणाल पंड्या को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. आईपीएल के बीच पंड्या ब्रदर्स के घर खुशी का माहौल है.


    क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ‘एक्स’ डॉट कॉम पर बेटे के साथ कुछ फोटो शेयर की है. तीनों फोटो में क्रुणाल पत्नी पंखुड़ी (Pankhuri) और बड़े बेटे कबीर के साथ नजर आ रहे हैं. एक फोटो में पंखुड़ी ने छोटे बेटे को गोद में लिया है जबकि दूसरी फोटो में क्रुणाल अपने बेटे को बड़े गौर से निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्रुणाल ने इस दौरान बेटे के नाम का भरी खुलासा किया है. उन्हें छोटे बेटे का नाम वायु क्रुणाल पंड्या रखा है. क्रुणाल ने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ वायु क्रुणाल पंड्या 21.04.24.’ यानी क्रुणाल के घर छोटे बेटे का आगमन 21 अप्रैल को हो गया था लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी 4 दिन बाद दी.

    क्रुणाल पंड्या और पंखुड़ी ने 2017 में की थी शादी
    क्रुणाल पंड्या और पंखुड़ी 27 दिसंबर 2017 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. शादी के पांच साल बाद दोनों पहली बार पैरेंट्स बने थे. पंड्या फैमिली में अब तीन बच्चे हो गए हैं. क्रुणाल पंड्या के दो बेटे हैं जबकि उनके छोटे भाई हार्दिक पंड्या का एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है. हादिक की पत्नीन नताशा ने अग्स्त्य को 2020 में जन्म दिया था.

    शिखर धवन, चहल ने दी बधाई
    क्रुणाल पंड्या के दूसरी बार पिता बनने की खबर सुनने के बाद क्रिकेट जगत से उनके दोस्त बधाई दे रहे हैं. इनमें शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, श्रेयस गोपाल, दिनेश कार्तिक आदि शामिल हैं. एलएसजी ने भी क्रुणाल को बधाई देते हुए लिखा, ‘ फैमिली में आपका स्वागत है वायु. वहीं मुंबई इंडियंस ने भी क्रुणाल और पंखुड़ी को बधाई संदेश भेजा है.

    Share:

    'तारक मेहता' के सोढ़ी लापता, पिता ने दर्ज कराई शिकायत

    Sat Apr 27 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। कभी टीवी कॉमेडी सीरीज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सोढ़ी (Sodhi) का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) चार दिन पूर्व दिल्ली एयरपोर्ट से लापता हैं। उनके पिता ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुरुचरण सिंह दिल्ली से मुंबई जाने के लिए निकले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved