मुरादाबाद। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। देशभर के कई जिलों में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने के लिए मुरादाबाद जिले में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि भाई और बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) अयोध्या दर्शन के लिए जाना चाहते हैं। जब इनकी सरकार थी तब कहते थे कि राम तो हुए ही नहीं और जब देश की जनता के संघर्ष के फलस्वरूप मंदिर में भगवान विराजमान हो गए हैं, तब कहते हैं कि राम तो सबके हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि देखो इनके दोहरे चरित्र को। पहले कहते थे राम हुए ही नहीं, अब कहते हैं राम सबके हैं। इनपर विश्वास करने लायक नहीं है। इन्हें जब भी अवसर मिलेगा ये लोग धोखा देंगे। हमें धोखेबाजों से नहीं, भ्रष्टाचारियों से नहीं, हमें हिंदुस्तान की सुरक्षा व हिंदुस्तान की संप्रभुता के साथ साथ हिंदुस्तान को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाली सरकार चाहिए और वह सरकार केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर सकती है। बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाने वाले हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved