• img-fluid

    खौफ में मतदानकर्मी… मच्छरों के लिए ऑडोमास ऑलआउट के साथ पानी,पंखे, कूलर की मांग की

  • April 26, 2024

    • सामग्री के साथ मिलेंगे मच्छर भगाने के साधन-बिना चिंता की मतदान की ड्यूटी करने को कहा

    उज्जैन। 13 मई को उज्जैन में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अपने स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है। लगभग 10 हजार कर्मचारियों को मतदान दलों के रूप में नियुक्त किया गया है। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान कराने जाने वाले कर्मचारियों को मच्छरों और गर्मी का डर सताने लगा है। मच्छरों के खौफ को कम करने कर्मचारियों ने शिकायत की थी। इस पर कलेक्टर ने ओडोमास और ऑलआउट दिए जाने की व्यवस्था करवा दी है।



    लोकसभा निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन की टीम व्यवस्था में जुटी हुई है। सामग्री वितरण से लेकर मतदान केंद्रों तक पर व्यवस्थाएं चाकचौबंद की जा रही हैं। जिले में मतदान की प्रक्रिया संपन्न करने के लिए लगभग 10 हजार कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी सौंप दी गई है, वहीं पिछले दिनों होलकर कॉलेज में निर्वाचन में लगने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। ट्रेनिंग के दौरान उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों ने निर्वाचन में खुशी-खुशी अपनी जिम्मेदारी पूरी करने की बात कही, लेकिन मतदान केंद्रों पर रात बिताने के दौरान मच्छरों और गर्मी का खौफ उन्हें सता रहा है। ऐसे में कई कर्मचारियों ने संघ के पदाधिकारियों को सूचित किया कि वह परेशान हैं, क्योंकि जिले में छोटे-छोटे मच्छरों का काफी प्रकोप है। शहरी क्षेत्र में तो व्यवस्थाएं की जा सकती हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन में लगे मतदानकर्मियों को मच्छरों से बचाव हेतु ऑडोमास क्रीम, ऑल-आउट या मच्छरदानी की व्यवस्था करवाई जाएगी। वहीं कर्मचारियों को पीने के लिए ठंडे पानी हेतु मटके तथा गर्मी से बचाव के लिए पंखे अथवा कूलर रखवाए जाएंगे। प्रशासन मतदानकर्मियों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं आने देगा।

    हर बूथ पर ऑडोमास, ऑल-आउट पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे
    पूर्व में निर्वाचन प्रणाली में कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी करने के दौरान मच्छरदानी दी जाती थी, लेकिन जब से शहरीकरण हुआ है, यह प्रथा भी बंद हो गई। अब उज्जैन जिला निर्वाचन अधिकारी अपने अधीनस्थों को परेशानी से बचाने और निष्पक्ष रूप से चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त सुविधाओं और व्यवस्थाओं में जुट गए हैं। उनके अनुसार प्रत्येक बूथ पर ऑडोमास, ऑल-आउट पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी तथा अधिक से अधिक मतदान केन्द्रों पर कूलर की व्यवस्था हेतु प्रशासन प्रयासरत है।

    शहर में मच्छरों का प्रकोप
    इन दिनों शहर में मच्छरों का प्रकोप छाया हुआ है। नगर निगम को मच्छरों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हर दिन शहर के विभिन्न इलाकों से शिकायतें मिल रही हैं। हालात यह है कि मच्छरों पर ऑल-आउट क्वाइल जैसे उपकरण भी काम नहीं कर रहे हैं।

    Share:

    लोकायुक्त उज्जैन ने डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए पटवारी मनोहर बिलावले को रंगे हाथ पकड़ा

    Fri Apr 26 , 2024
    उज्जैन। आवेदक घनश्याम चौधरी (Ghanshyam Chaudhary) ग्राम पटाडा जिला देवास (Dewas) के द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2024 को अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन (Lokayukta Ujjain) को शिकायत की थी। कि हल्का 88 का पटवारी मनोहर बिलावले (Manohar Bilawale) के द्वारा आवेदक की 14 बीघा जमीन का सीमांकन करने के लिए प्रति सीमांकन के 70 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved