20 दुकानों के इलेक्ट्रिक मीटर जले, चारों ओर धुआं फैला, गाडिय़ां जलने से बचीं
इंदौर। फूटी कोठी रोड स्थित विक्रम टावर (Vikram Tower) के तलघर (basement) में कल रात लगी आग (Fire) के कारण बड़ा हादसा होते-होते बचा। इलेक्ट्रिक मीटर (electric meter) के पैनल में आग लगी और उसने एक बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। करीब 20 से ज्यादा इलेक्ट्रिक मीटर और केबल (cable) जल गई। तीन मंजिला इस बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में 36 परिवार (Family) रहते हैं, वह भी हड़बड़ाहट में नीचे उतर आए थे। काफी देर तक यहां अफरा-तफरी मची रही। चारों ओर धुआं (smoke) फैल गया था।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात 9 बजे करीब तीन मंजिला इमारत विक्रम टावर के तलघर में आग लग गई और देखते ही देखते तमाम इलेक्ट्रिक मीटर जल गए। वहीं पर टूव्हीलर और फोर व्हीलर गाडिय़ों का पार्किंग भी था। यदि आग फैलती तो कई गाडिय़ां चपेट में आ जातीं। बताया जा रहा है कि दूसरे माले पर 25 से ज्यादा दुकानें हैं, जिनमें रिलायंस फ्रेश, इलेक्ट्रिक दुकान, गैस एजेंसी और अन्य दुकानें शामिल हैं। टावर स्टेशन के अध्यक्ष संजय जैन (मेग्नेश) ने बताया कि यदि रहवासी संघ के पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचते तो जान-माल का भी नुकसान हो जाता। लोगों की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा हादसा होते-होते टला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved