img-fluid

जंग में इजरायल ने और तेज किए हवाई हमले, 6 की मौत

April 26, 2024

यरुशलम (Jerusalem)। Israel Hamas War: रफाह पर जमीनी कार्रवाई शुरू करने से पहले इजरायल ने इस शरणार्थी क्षेत्र पर हवाई हमले बढ़ा दिए हैं। गुरुवार सुबह तीन स्थानों पर इजरायली हमलों (Israeli attacks) में छह लोग मारे गए हैं। मिस्त्र से सटे इस क्षेत्र में रह रहे लोगों से इजरायल ने स्थानांतरण के लिए तैयार रहने को कहा है।

इजरायली सेना की यहां छिपे हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों के खिलाफ कार्रवाई की योजना है। मध्य गाजा में भी इजरायली हमलों में चार फलस्तीनी मारे गए हैं। इन्हें मिलाकर अभी तक के युद्ध में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 34,305 हो गई है।



गुरुवार को इजरायली विमानों ने गाजा में हमास के कुल 30 ठिकानों पर बमबारी की है। रफाह में इस समय करीब 14 लाख बेघर फलस्तीनियों ने शरण ले रखी है। इजरायल ने उन्हें खान यूनिस के नजदीक टेंटों में रखने की योजना बनाई है। यह प्रक्रिया कभी भी शुरू हो सकती है लेकिन इस दौरान इजरायली सेना का हमास के साथ टकराव हो सकता है।

इस बीच हमास ने 23 वर्षीय बंधक हिर्च गोल्डबर्ग पोलिन का वीडियो जारी किया है। इस युवक को सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल में नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला कर वहां से अगवा किया गया था। इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा है कि हमास जब तक हमारे बंधकों को रिहा नहीं करता तब तक उसको घेरते रहेंगे और जहां भी बंधकों के होने की संभावना होगी, वहां जाएंगे।

अमेरिका और 17 अन्य देशों ने हमास से इजरायल के 130 बंधकों को रिहा करने और गाजा संकट को खत्म करने की अपील की है। इन बंधकों में कई बीमार, बुजुर्ग और घायल हैं। ये बंधक बीते 200 दिनों से हमास के कब्जे में हैं। जिन देशों ने हमास से अपील की है उनमें अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और ब्राजील प्रमुख हैं।

Share:

सैम पित्रोदा के इस के बाद गूगल पर 20 वर्षों में सर्वाधिक सर्च हुआ विरासत कर

Fri Apr 26 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के विरासत कर पर दिए विवादित बयान के बाद पिछले 20 वर्षों में पहली बार गूगल पर विरासत कर (Inheritance tax) (इन्हेरिटेंस टैक्स) सबसे अधिक सर्च (searched word on Google) किया गया। इस मुद्दे पर चर्चा शुरू होने के बाद इस शब्द की सर्च करीब 100 फीसदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved