• img-fluid

    RCB का IPL में बड़ा कीर्तिमान, लीग के इतिहास में ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम

  • April 25, 2024

    डेस्क: आईपीएल 2024 का 41वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच की शुरुआत होते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना लगी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले केवल एक ही टीम कर सकी थी।

    सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल इतिहास का 250वां मैच है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम ने किया था। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अभी तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। आरसीबी ने 3 बार फाइनल तक का सफर तय किया है और उसे हर बार हार का सामना करना पड़ा है।


    IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमें

    • मुंबई इंडियंस – 255 मैच
    • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 250 मैच
    • दिल्ली कैपिटल्स – 247 मैच
    • कोलकाता नाइट राइडर्स – 244 मैच
    • पंजाब किंग्स – 240 मैच

    आईपीएल 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन
    हर बार की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुरुआती 8 मैचों में से 7 मैचों में हार का सामना किया है। वह फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा मैच के लिए काफी अहम है। आरसीबी इस मैच को हार जाती है तो वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी।

    Share:

    ‘डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस और सपा', राजनाथ सिंह का हमला

    Thu Apr 25 , 2024
    लखीमपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को आयोजित होगा। इस बीच विभिन्न सीटों पर राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं द्वारा लगातार रैलियां की जा रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved