img-fluid

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री को लेकर राहुल गांधी के बयान पर MP में गरमाई सियासत, जानें क्या बोले नेता?

April 25, 2024

डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सोलापुर में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा प्रधानमंत्री (Prime Minister) को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी राजनीति (Politics) गरमा गई है. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी और नेता राहुल गांधी पर पलटवार कर रहे हैं.

बीजेपी नेताओं का कहना है कि जब-जब राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ मर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, तब तब कांग्रेस को इसकी बड़ी कीमत चुकाना पड़ी है. सभा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया था. राहुल गांधी ने कहा “प्रधानमंत्री को जब भी डर लगता है वह पाकिस्तान की बातें करने लग जाते हैं”

अनिल फिरोजिया ने क्या कहा?
इस बयान की बीजेपी कड़ी निंदा कर रही है. उज्जैन संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे अनिल फिरोजिया का कहना है कि लोकसभा चुनाव के पहले ही राहुल गांधी की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है. उन्होंने कहा कि जब-जब प्रधानमंत्री को अमर्यादित भाषा के जरिए कांग्रेस निशाने पर लेती है, तब तब उनकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ जाती है.


जानें क्या कहना है कांग्रेस का?
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस प्रकार से चुनावी वर्ष में कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगाते हुए बयान दे रहे हैं उसी की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने किसी भी प्रकार की मर्यादा को नहीं तोड़ा है, वह हमेशा बयानों में संसदीय भाषा का ही उपयोग करते हैं. उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर बताया जा रहा है.

Share:

जनता की आवाज है कांग्रेस का घोषणा पत्र : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Thu Apr 25 , 2024
भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM of MP Kamalnath) ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र (Congress’s Manifesto) जनता की आवाज है (Is the Voice of the People) । कमलनाथ ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कांग्रेस के मेनिफेस्टो में जनता की जरूरतों और सही मुद्दों को जगह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved