• img-fluid

    खौफ में मतदानकर्मी, मच्छरों के लिए ऑडोमास ऑलआउट के साथ पानी,पंखे, कूलर की मांग की

  • April 25, 2024

    ज्ञापन के बाद कलेक्टर ने दिया आश्वासन…सामग्री के साथ मिलेंगे मच्छर भगाने के साधन

    इंदौर। 13 मई को इन्दौर में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर प्रशासन अपने स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है। लगभग 11 हजार कर्मचारियों (polling-workers) को मतदान दलों के रूप में नियुक्त किया गया है। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान कराने जाने वाले कर्मचारियों को मच्छरों (mosquitoes) और गर्मी का डर सताने लगा है। मच्छरों के खौफ को कम करने कर्मचारी संघ ने कलेक्टर (Collector)  को ज्ञापन देते हुए व्यवस्थाओं के लिए निवेदन किया है। कलेक्टर ने कहा कि बेख़ौफ़ ड्यूटी करें, व्यवस्थाएं मेरे हाथ में है, डरे नहीं।


    लोकसभा निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन की टीम व्यवस्था में जुटी हुई है। सामग्री वितरण से लेकर मतदान केंद्रों तक पर व्यवस्थाएं चाकचौबंद की जा रही हैं। जिले में मतदान की प्रक्रिया संपन्न करने के लिए लगभग 15 हजार कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी सौंप दी गई है, वहीं पिछले दिनों होलकर कॉलेज में निर्वाचन में लगने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। ट्रेनिंग के दौरान उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों ने निर्वाचन में खुशी-खुशी अपनी जिम्मेदारी पूरी करने की बात कही, लेकिन मतदान केंद्रों पर रात बिताने के दौरान मच्छरों और गर्मी का खौफ उन्हें सता रहा है। ऐसे में कई कर्मचारियों ने संघ के पदाधिकारियों को सूचित किया कि वह परेशान हैं, क्योंकि जिले में छोटे-छोटे मच्छरों का काफी प्रकोप है। शहरी क्षेत्र में तो व्यवस्थाएं की जा सकती हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। शासकीय अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए समस्या से अवगत कराया। कर्मचारी संघ के हरीश बोयत, रमेश यादव, प्रवीण यादव एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कलेक्टर आशीष सिंह से मिले एवं निर्वाचन में लगे मतदानकर्मीयों को मच्छरों से बचाव हेतु ऑडोमास क्रीम, ऑल-आउट या मच्छरदानी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। हरीश बोयत ने बताया कि ठंडे जल हेतु मटके तथा गर्मी से बचाव हेतु पंखे अथवा कूलर रखवाने का अनुरोध किया गया है। कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

    हर बूथ पर ऑडोमास, ऑल-आउट पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे
    पूर्व में निर्वाचन प्रणाली में कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी करने के दौरान मच्छरदानी दी जाती थी, लेकिन जब से शहरीकरण हुआ है, यह प्रथा भी बंद हो गई। अब इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी अपने अधीनस्थों को परेशानी से बचाने और निष्पक्ष रूप से चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त सुविधाओं और व्यवस्थाओं में जुट गए हैं। उनके अनुसार प्रत्येक बूथ पर ऑडोमास, ऑल-आउट पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी तथा अधिक से अधिक मतदान केन्द्रों पर कूलर की व्यवस्था हेतु प्रशासन प्रयासरत है। प्रतिनिधिमंडल में आनंद हार्डिया, पवन मोहनिया, मनोहर परमार, सत्यनारायण यादव आदि उपस्थित थे।

    शहर में मच्छरों का प्रकोप ,टॉक शो भी हुआ
    इन दिनों शहर में मच्छरों का प्रकोप छाया हुआ है। नगर निगम को मच्छरों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हर दिन शहर के विभिन्न इलाकों से शिकायतें मिल रही हैं। हाल ही में अग्निबाण के संवाददाता द्वारा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर खबरों की मुहिम छेड़ी थी। मुहिम में संज्ञान में लाया गया था कि मच्छरों पर ऑल-आउट क्वाइल जैसे उपकरण भी काम नहीं कर रहे हैं। अब प्रशासन भी सतर्क हो गया है। ज्ञात हो कि हाल ही में शहर की एक संस्था ने मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर टॉक शो भी आयोजित किया था।

    Share:

    औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ उद्योगपतियो ने उठाई आवाज

    Thu Apr 25 , 2024
    पालदा और नेमावर रोड पर सरेराह अपराध इंदौर। शहर के औद्योगिक क्षेत्रो (industrial sector) में बढ़ते अपराधो (crimes) के कारण उद्योगपतियों (industrialists) और उनके स्टाफ (Staff) को हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है। इससे परेशान हो कर कल स्थानीय उद्योग संचालको ने ऐसोसिएशन ऑफ इन्डस्ट्री मध्यप्रदेश (Association of Industry Madhya Pradesh)  के पदाधिकारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved