नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवगौड़ा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र पर हमला बोला है. कर्नाटक के हासन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एचडी देवगौड़ा ने देश के संसाधन पर हक और उसके बंटवारे के मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान की आलोचना की है. उन्होंने इसे कांग्रेस के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों का अपमान बताया है.
पूर्व पीएम देवगौड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मौजूदा घोषणापत्र खुद नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के विजन के उलट है.पूर्व प्रधानमंत्री ने इस संबंध में पांच बिंदुओं पर अपनी राय जाहिर की है.
1. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में अनेक वादों का उल्लेख किया है. ये घोषणापत्र बताता है कि इस किस्म के वादे केवल वही पार्टी कर सकती है जो कभी सत्ता में नहीं आने वाली है. ऐसा लगता है वो इस देश को गर्त में ले जाना चाहते हैं और किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं.
2. राहुल गांधी संपत्ति का सर्वे और समान वितरण चाहते हैं. क्या राहुल गांधी मानते हैं कि वो एक माओवादी नेता हैं? क्या वो किसी क्रांति के सपने देख रहे हैं? क्या यह व्यावहारिक तौर पर संभव है?
3. राहुल गांधी का बयान और विजन खुद कांग्रेस पार्टी के उन दो पूर्व प्रधानमंत्रियों का अपमान नहीं है जिनकी बदौलत घरेलू बाजार में सुधार आया और देश के संसाधन में वृद्धि हुई. इससे ऐसा लगता है कि वो परोक्ष तौर पर ये कहना चाहते हैं कि दोनों पूर्व प्रधानमंत्री गलत थे.
4. राहुल गांधी कहते हैं कि वो केंद्र सरकार में युवाओं को 30 लाख नौकरी देंगे. हमने भी देश चलाया है. देश में कुल मिलाकर 40 लाख मंजूरी प्राप्त नौकरियां हैं. वो रातों रात 30 लाख और नई नौकरियां कहां से लाएंगे? इसका मतलब है कि उन्हें कोई व्यावहारिक ज्ञान ही नहीं है.
5. पी. चिदंबरम जो कि कांग्रेस के घोषणापत्र कमेटी के चेयरमैन थे, क्या वो भी राहुल गांधी के अपरिपक्व आइडिया से सहमत हैं?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved