भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) ने आज हाईस्कूल (High School) और हायर सेकेंडरी (Higher Secondary) स्कूल का परीक्षा परिणाम (Exam result) घोषित कर दिया है. कक्षा 12वीं में जहां छात्र ने परचम लहराया है, तो वहीं कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में पूरे प्रदेश में छात्रा अव्वल रही है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा जारी किए कक्षा 10वीं परीक्षा परिणाम में मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं. मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में अनुष्का ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. जबकि कक्षा 12वीं में भोपाल के शाजापुर के जयंत यादव एमपी 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे. जयंत ने 500 में से 487 अंक हासिल किए हैं.
आज कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आ गया है. शाम चार बजे जारी हुए परीक्षा परिणामों में प्रदेश के टॉपर में कक्षा 10वीं में छात्रा तो 12वीं में छात्रा ने बाजी मारी. बता दें प्रदेश के 7 हजार से ज्यादा परीक्षा केन्द्रों पर 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी.
मालूम हो कि मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा की 5 फरवरी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए 7 हजार 501 परीक्षा केन्द्र बनाए थे, जिन पर 9 लाख 92 हजार 101 छात्र एवं 7 लाख 48 हजार 238 छात्राओं ने परीक्षा दी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved