img-fluid

चोरी के पहले गैंग करती है सूने मकानों की रैकी

April 24, 2024

  • उज्जैन की कालोनियाँ असुरक्षित..एक सप्ताह में आधा दर्जन वारदात

उज्जैन। शहर में चोरों को अब पुलिस का खौफ नहीं रहा..पिछले एक हफ्ते से लगातार सूने मकानों में चोरियाँ हो रही हैं..पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा की जिम्मेदारी मजाक बनकर रह गई है..कॉलोनी के रहवासी अब खौफजदा जीवन जी रहे हैं।


धार्मिक नगरी उज्जैन में अब ऐसा लगने लगा है मानो इस शहर को चोरों के हवाले कर पुलिस भूल गई है। यह शहर महाकाल की नगरी होने के साथ-साथ इसलिए भी विश्व प्रसिद्ध है कि यहाँ सुबह 4 बजे प्रतिदिन भस्म आरती होती है और भस्म आरती में शामिल होने के लिए देशभर के श्रद्धालु रात 2 बजे से ही शहर की होटलों और घरों से निकलकर सड़कों पर आकर महाकाल की ओर आरती में जाते हैं। ऐसे में पुलिस की विशेष जवाबदारी होती है कि सड़कों पर लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहे लेकिन पिछले एक सप्ताह से जिस प्रकार से चोरियाँ हो रही हैं उन्हें देखकर नहीं लगता कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्त मुस्तैदी से की जा रही है। पिछले एक सप्ताह से लगातार शहर की कॉलोनियों के सूने मकानों में चोरों ने बेखौफ होकर घरों के ताले तोड़े और लाखों रुपए की चोरियाँ कर फरार हो गए। पिछले एक सप्ताह में नानाखेड़ा थाना अंतर्गत संत कबीर नगर में एक प्रोफेसर के मकान में चोरी हुई, वह परिवार के साथ शादी में गए थे। फिर नागझिरी थाना स्थित कॉलोनी शिप्रा विहार में शिक्षक परिवार के घर चोरी हुई, यह अपने परिवार के साथ माता पूजन के लिए गाँव गए थे। रविवार रात में एमआर 5 रोड स्थित कॉलोनी के तीन मकान में एक साथ चोरी की वारदात हुई। इन तीनों मकान के निवासी भी घरों से बाहर गए हुए थे। सूने मकानों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को देखकर ऐसा लगता है कि चोर पहले एक-दो दिन कॉलोनियों में घूमकर सूने मकानों की रैकी कर रहे हैं, इसके बाद रात में आराम से इन मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

Share:

230 से ज्यादा पिलरों पर टिका होगा एलिवेटेड ब्रिज, अधिकतम 10 मीटर होगी पिलरों की ऊंचाई

Wed Apr 24 , 2024
इंदौर। शहर में बनने वाले सबसे लंबे एलिवेटेड ब्रिज के लिए 230 से ज्यादा पिलर बनाए जाएंगे। हर पिलर की अधिकतम ऊंचाई 10 मीटर होगी और चौड़ाई 2.50 मीटर होगी। बीआरटीएस कॉरिडोर पर एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण एमआर-9 चौराहे से नौलखा के बीच किया जाना है। बीआरटीएस कॉरिडोर पर ब्रिज की लंबाई 6.60 किमी रहेगी, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved