निर्वाचन कार्यालय ने निगम से मांगीं 45 पीली जीपें
इन्दौर। नगर निगम की पीली जीपों को चुनाव कार्योंं के लिए निर्वाचन कार्यालय ने मांगा है और इसके लिए निगम को पत्र भी जारी किया गया है। शुरुआती दौर में 45 जीपें मांगी गई हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी बड़ी संख्या में निगम ने निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों और स्टाफ के लिए वाहन उपलब्ध कराए थे, ताकि निर्वाचन की प्रक्रियाएं शुरू हो सकी। निगम के अलावा कई अन्य शासकीय विभागों से भी वाहन बुलवाए जा रहे हैं, ताकि निर्वाचन अधिकारियों को आवंटित किए जा सके। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाती है और ऐसे कई बड़े अफसरों को वाहन आवंटित करना जरूरी है। इसी के चलते निर्वाचन कार्यालय ने निगम से भी 45 पीली जीपें मांगी हैं, जो निर्वाचन कार्य में जुटे अफसरों को आवंटित की जाएगी। निगम द्वारा नई पीली और अच्छी कंडीशन की जीपें निर्वाचन कार्यालय को भेजी जाएंगी, ताकि निर्वाचन कार्य में कोई दिक्कतें न आए।
एआरओ और बिल कलेक्टरों को अपने वाहन से काम चलाना होगा
नगर निगम ने एआरओ और कई बिल कलेक्टरों के साथ-साथ सीएसआई और अन्य अधिकारियों को पीली जीपें आंवटित कर रखी हंै, जबकि झोनल अधिकारियों को एक समान पीली टाटा सूमो आवंटित हैं। अब आने वाले दिनों में सभी अधिकारियों से पीली जीपें लेकर निर्वाचन कार्यालय भेजी जाएंगी और इस दौरान अधिकारियोंं को कहा गया है कि वे अपने निजी वाहनों से कुछ दिनों तक के लिए कार्रवाइयों को अंजाम दें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved