• img-fluid

    धार में मोदी की बड़ी आमसभा, आदिवासी वोटरों को लुभाएंगे

  • April 23, 2024

    • आदिवासी सीटों पर असर डालने की तैयारी, दो महीने पहले झाबुआ आ चुके हैं प्रधानमंत्री

    इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अप्रैल को धार आ रहे हैं। धार में ही उनकी बड़ी आमसभा की तैयारी की जा रही है, जिसकी जवाबदारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी गई है। मोदी का प्रदेश में यह छठा दौरा रहेगा। पांचवें दौरे में कल भोपाल आ रहे हैं। इसके पहले वे सागर, छिंदवाड़ा, बालाघाट और पिपरिया भी पहुंच चुके हैं। पिछली बार भी विधानसभा चुनाव में आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचे थे, जिसका असर यह हुआ कि भाजपा को यहां से कई सीटें मिलीं, वहीं दो महीने पहले फरवरी में हुए एक बड़े कार्यक्रम में वे झाबुआ भी आए थे और क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगातें दी थीं।


    सभा वैसे तो लोकसभा चुनाव धार सीट पर होना है, लेकिन रतलाम- झाबुआ और इंदौर जैसी सीटों की सीमा लगने के कारण इन पर भी इस सभा का असर होगा। वैसे पूरी तरह से इस सभा में आदिवासी वोटरों को लुभाने की तैयारी है। जनवरी माह में झाबुआ जिले में हुई सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगातें आदिवासी अंचलों में दी थीं। विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री ने आदिवासी सीटों को फोकस किया था।

    अब लोकसभा में इन क्षेत्रों की लोकसभा सीटों पर बढ़त बनाने की तैयारी है। 27 मार्च को धार लोकसभा सीट पर मोदी की आमसभा होना है। इसके लिए भाजपा व्यापक पैमाने पर तैयारी कर रही है, जिसकी जवाबदारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दी गई है। वैसे मोदी का यह छठा दौरा है। पांचवा दौरा कल उनका भोपाल में रहेगा। इस दोरान वे रोड शो करेंगे। वैसे प्रदेश की जो आदिवासी बहुल सीटों पर भाजपा फोकस कर रही है और इसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के दौरे तथा आमसभा रखी जा रही है।

    Share:

    राऊ-महू के बीच बिछी दूसरी रेल लाइन पर बहेगा 25 हजार वाट का करंट, पश्चिम रेलवे 1 मई से चार्ज करेगा लाइन

    Tue Apr 23 , 2024
    इंदौर। पश्चिम रेलवे राऊ-महू के बीच बिछाई गई दूसरी रेल लाइन को 1 मई से चार्ज करने जा रहा है। नई लाइन पर 25000 वाट करंट प्रवाहित करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे ने इस संबंध में सार्वजनिक अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना में बताया गया है कि 9.50 किलोमीटर लंबे सेक्शन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved