• img-fluid

    IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया

  • April 23, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) 2024 के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals- RR) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians- MI) को 9 विकेट (defeated by 9 wickets) से हरा दिया। इस सीजन RR की यह 7वीं जीत है, वहीं MI को इस सीजन 5वीं हार मिली है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। जवाब में RR ने 18.4 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।


    MI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और 52 रन तक टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। तिलक वर्मा (65), नेहाल वढेरा (49) ने MI की पारी संभाली और टीम का स्कोर 179 रन तक ले गए। RR के लिए संदीप शर्मा ने 5 विकेट झटके। जवाब में यशस्वी जायसवाल (104*) के शानदार शतक से RR को आसान जीत मिल गई। यह उनके IPL करियर का दूसरा शतक है।

     

    RR के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद नबी (23) को आउट करते ही IPL में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। चहल ने अपने 153वें IPL मैच में 200 विकेट पूरे किए। संदीप ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 18 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने अपने IPL करियर में पहली बार यह कारनामा किया है। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.50 की रही। उन्होंने ईशान किशन (0), सूर्यकुमार यादव (10), तिलक वर्मा (65), टिम डेविड (3) और गेराल्ड कोएत्जी (0) को अपना शिकार बनाया।

    तिलक ने पहले में आराम से बल्लेबाजी की और फिर हाथ खोलते हुए तेजी से रन बनाए। उन्होंने वढेरा (49) के साथ 5वें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी निभाई। वह 45 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके IPL करियर का 5वां अर्धशतक रहा। वह लीग में 1,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं।

    यशस्वी ने 60 गेंद में 104* रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 173.33 की रही। इस खिलाड़ी ने पहले विकेट के लिए जोस बटलर के साथ 74 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने संजू सैमसन के साथ 65 गेंद मे 109* रन जोड़े। यशस्वी के IPL में दोनों शतक MI के ही खिलाफ आए हैं। इस मुकाबले से पहले उन्होंने इस सीजन एक भी 50+ का स्कोर नहीं बनाया था।

    RR के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा (6) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके साथ ही वह IPL इतिहास में पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए।

    Share:

    रिलायंस जियो का मुनाफा चौथी तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये

    Tue Apr 23 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) और निजी क्षेत्र (Private sector) की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी (Largest telecommunication service provider company) रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में रिलायंस जियो का मुनाफा सालाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved