• img-fluid

    चुनाव के बीच चरम पर बयानबाजी, कमलनाथ बोले ‘हमने भी चंदा दिया’ तो शिवराज ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

  • April 22, 2024

    डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के लिए सभी दलों का चुनाव प्रचार (Election Campaign) तेजी से चल रहा है. राजनीतिक पार्टियां (political parties) अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ साथ प्रतिद्वंद्वियों की कमियां गिनाने से भी चूक नहीं रहे. लगातार सभी दलों के स्टार प्रचारक और उम्मीदवारों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी बीच नेता कुछ ऐसे बयान भी जारी कर देते हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं.

    मध्य प्रदेश में किसने किसे क्या कहा?
    शनिवार को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने खंडवा दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की कोई ताकत कमल को खिलने से नहीं रोक सकती. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके परनाना ने 17 साल, दादी ने 17 साल सरकार चलाई. खुद भी पर्दे के पीछे रहे पर गरीबी नहीं हटा पाए. राहुल गांधी यूपी में हारे तो केरल जा भागे. अरे अबकी बार हारे तो कहां जाओगे. केरल के आगे तो समुंदर है, डूब जाओगे.


    कमलनाथ बोले- ‘हमने भी चंदा दिया’
    बैतूल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में आमला में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि मंदिर पर भाजपा का पट्टा नहीं है. हमने भी इसके लिए चंदा दिया है. यह राम मंदिर हम, आपका और मेरा है. हम सबकी अपनी अपनी धार्मिक भावना है. धर्म आचार और विचार का विषय हे. राजनीतिक प्रचार का विषय नहीं है. हम धर्म को राजनीतिक मंच पर नहीं लाते हैं. मैं हिंदू हूं और गर्व से कहता हूं.

    शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को दिया नया नाम
    प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को नया नाम ‘रणछोड़दास’ दिया है. शिवराज ने कहा कि रायबरेली की सीट से इंदिरा गांधी चुनाव लड़ा करती थीं. सोनिया गांधी भी इसी सीट से चुनाव लड़ती थीं, लेकिन राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने के बाद सोनिया गांधी चुनाव मैदान छोडक़र भाग खड़ी हुई हैं. शिवराज ने कहा कि राहुल बाबा रणछोड़दास हो गए हैं.

    जीतू पटवारी बोले- ‘पीएम मोदी जा रहे हैं’
    पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को एमपी की 6 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस 4 सीट लाएगी. देश में चल रही वोटिंग के हिसाब से मोदी जा रहे हैं और इंडिया गठबंधन आ रहा है. राहुल गांधी पर पीएम मोदी के वायनाड से भागने वाले बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती है. वे छोटी और ओछी भाषा बोलते हैं.

    Share:

    घुसपैठिए बोल कर सीमांचल की जनता की तौहीन कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - असदुद्दीन ओवैसी

    Mon Apr 22 , 2024
    किशनगंज । एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) घुसपैठिए बोल कर (By calling them Infiltrators) सीमांचल की जनता की तौहीन कर रहे हैं (Is Insulting the People of Seemanchal) । किशनगंज लोकसभा सीट पर प्रचार अभियान जोरों पर है। 67 फीसद मुस्लिम बहुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved