सूरत । सूरत लोकसभा सीट पर (On Surat Lok Sabha Seat) भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल (BJP Candidate Mukesh Dalal) निर्विरोध सांसद चुने गए (Elected Unopposed as MP) । कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुम्भणी का नामांकन रद्द होने के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चे वापस ले लिए हैं। इस लिहाज से मुकेश दलाल को निर्विरोध चुनना माना जा रहा है।
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम तो 4 जून को आएंगे, लेकिन बीजेपी के लिए एक खुशी का मौका है। सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश कुमार दलाल चुनाव जीत गए हैं। दरअसल, मुकेश कुमार दलाल के सामने अन्य सभी उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। यहां कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे. कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भणी का रविवार को नामांकन रद्द कर दिया गया था।
गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर कुल 24 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इनमें से 12 लोगों का नामांकन जांच के दौरान रद्द कर दिया गया। मैदान में डटे शेष 12 उम्मीदवारों में से 11 ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इस तरह चुनावी मैदान में अकेले बीजेपी उम्मीदवार मुकेश कुमार दलाल ही बचे थे। उनके सामने कोई भी चुनौती देने वाला नहीं बचा है, इसलिए वे निर्विरोध निर्वाचित कर दिए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved