• img-fluid

    अब 65 की उम्र पार कर चुके लोग भी ले सकेंगे हेल्थ इंश्योरेंस, नियम में हुआ बदलाव

  • April 22, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। आपके माता-पिता (Parents) बुजुर्ग (Elderly) हैं और उनकी उम्र 65 साल से अधिक है और आप उनके लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance) लेना चाहते हैं, तो फिर अब आपके लिए ये मुमकिन होगा. दरअसल, बीमा नियामक इरडाई (Insurance regulator IRDAI) ने हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) खरीदने से संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव (Big change in the rules) किया है और पॉलिसी खरीदने वाले व्यक्तियों के लिए 65 साल की आयु सीमा हटा दी है. इससे पहले ग्राहक केवल 65 साल की उम्र तक ही नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते थे।


    हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर IRDAI का ऐलान
    पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य बीमा खरीदने पर अधिकतम आयु प्रतिबंध (Health Insurance Age Limit) को समाप्त करके IRDAI का लक्ष्य एक अधिक समावेशी और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है, जो अप्रत्याशित चिकित्सा खर्चों के खिलाफ पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करता है. 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीज के लिए ये नियम लागू कर दिया गया है. यानी अब किसी भी उम्र का व्यक्ति नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकता है।

    बीमा कंपनियों को दिए गए ये निर्देश
    इरडाई ने मैक्सिमम एज लिमिट को खत्म करते हुए एक सर्कुलर में कहा है कि तमाम बीमा कंपनियां यह सुनिश्चित करें कि उनके पास सभी एज ग्रुप के लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स उपलब्ध हों. रेग्युलेटर ने हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स को सीनियर सिटीजंस (Senior Citizens) के हिसाब से इंश्योरेंस पॉलिसीज लाने और उनके क्लेम व शिकायतों से निपटने के लिए डेडिकेटेड चैनल स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं।

    अपने सर्कुलर में IRDAI ने बीमा कंपनियों को पहले से किसी भी प्रकार की चिकित्सीय स्थिति वाले व्यक्तियों को हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियां देने का आदेश भी दिया गया है. इसमें बीमा कंपनियों को कैंसर, हार्ट और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को पॉलिसी जारी करने से मना करने से भी प्रतिबंधित किया गया है. सर्कुलर के अनुसार, इरडा ने हेल्थ इंश्योरेंस वेटिंग पीरियड को भी 48 महीने के बजाय घटकर 36 महीने कर दिया है।

    बीमा नियामक के सर्कुलर में कहा गया है कि आयुष उपचार कवरेज पर कोई सीमा नहीं है. आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी प्रणालियों के तहत उपचार को बिना किसी सीमा के बीमा राशि तक कवरेज मिलेगा. IRDAI ने कहा कि बीमाकर्ता यह सुनिश्चित करेंगे कि वे सभी आयु समूहों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हेल्थ इंश्यारेंस प्रोडक्ट की पेशकश करें. विशेष रूप से सीनियर सिटीजंस, स्टूडेंट्स, बच्चों और सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्दिष्ट किसी भी अन्य ग्रुप के लिए प्रोडक्ट डिजाइन कर सकते हैं।

    Share:

    Candidates Chess: डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीता, विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के चैलेंजर बने

    Mon Apr 22 , 2024
    टोरंटो (कनाडा)।  भारत के 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D Gukesh) ने टोरंटो (toronto) में चल रहे कैंडिडेट्स शतरंज (Candidates Chess)  टूर्नामेंट जीतकर इतिहास (History) रच दिया। इसके साथ ही वह 40 साल पहले महान गैरी कास्पारोव (Garry Kasparov) द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ते हुए विश्व खिताब (world title) के लिए सबसे कम उम्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved