• img-fluid

    हमीरपुर : 10वीं की परीक्षा में फेल होने से निराश छात्र ने की खुदकुशी, ट्रेन के आगे कूदा

  • April 22, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । यूंपी (UP) के हमीरपुर जिले (Hamirpur district) में हाईस्कूल में फेल होने पर एक छात्र (Student) ने रेल के आगे कूद कर जान दे दी. बांदा जनपद के जसपुरा गांव निवासी एक छात्र ने हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जसपुरा निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उसका 17 वर्षीय पुत्र शिवा जी गांव के विद्यालय मधुसूदन दास इंटर कालेज में 10वीं में पढ़ता था.

    रिजल्ट आने के बाद से निराश था छात्र
    शिवा ने इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. शनिवार को बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आया तो यह फेल हो गया था. इस पर शनिवार की शाम करीब पांच बजे वह घर से निकल आया था. परिजन उसे गांव में तलाश करते रहे. इधर छात्र शिवा जी ने कस्बे में आकर रात में ही किसी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. सुबह जब ट्रैक निरीक्षण के लिए रेलवे कर्मी कल्लू जा रहा था तभी उसे छात्र का शव यमुना साउथ बैंक की ओर कस्बे के रेलवे स्टेशन से करीब दो किमी दूर मिला.


    मां का पहले ही हो चुका है देहांत
    रेलवे कर्मी ने इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. छात्र की मौत की सूचना पुलिस ने उसके पिता को दी. मौके पर पहुंचे परिजन शव देख कर रो पड़े. पिता ने बताया कि दो भाई और दो बहनों में शिवा दूसरे नंबर का था. उसकी मां रेखा का तीन साल पहले देहांत हो चुका है. वही बच्चों का पालन-पोषण कर पढ़ा लिखा रहा है.

    यूपी बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के रिजल्ट
    यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट का शनिवार को जारी किया गया था. 10वीं क्लास में 89.55% छात्र पास हुए हैं, इनमें 93.40% लड़कियां और 86.05 लड़के शामिल हैं. वहीं अगर 12वीं बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो इंटर बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60% रहा है, जिसमें 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के शामिल हैं.

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी किए हैं. बोर्ड (UPMSP) के निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रयागराज में स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे जारी किए.

    Share:

    इंदौर के चिड़ियाघर में बदला जानवरों का डाइट प्लान, कूलर की ठंडी हवा के साथ दिए जा रहे रसीले फल

    Mon Apr 22 , 2024
    इंदौर (Indore) । बढ़ती गर्मी (Heat) के चलते इंदौर के चिड़ियाघर (Zoo) में वन्यप्राणियों (wild animals) के लिए ठंडक के इंतजाम कर दिए गए हैं. मौसम को लेकर अति संवेदनशील रहने वाले पक्षियों के खानपान (food and drink) में रसीले फल और इलेक्ट्रोलाइट (Juicy Fruits and Electrolytes) शामिल किए हैं. सांप के पिंजरों में भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved