• img-fluid

    Microsoft ने लॉन्च किया VASA-1 वीडियो जनरेटर, जानें इसकी खासियत

  • April 21, 2024

    वाशिंगटन (Washington)। एआई (AI) यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) की दुनिया में हर दिन कुछ-ना-कुछ नया हो रहा है. आम लोगों और कंटेंट क्रिएटर्स (Content Creators) के लिए भी डेवलपर्स (Developers) कुछ खास टूल्स लॉन्च (launch some special tools) करते रहते हैं. कुछ वक्त पहले ही OpenAI ने Sora और Google ने Vids को पेश किया है, जो टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेट कर सकते हैं।

    अब Microsoft ने VASA-1 AI वीडियो जनरेटर लॉन्च (Launch video generator.) किया है. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेसबाइट पर इस टूल के कई सैंपल पेश किए हैं. ये टूल किसी भी फोटो से उस शख्स का वीडियो तैयार कर सकता है. कंपनी ने जो सैंपल पेश किए हैं, उनके रिजल्ट बेहतरीन हैं।


    क्या है Microsoft VASA-1 AI वीडियो जनरेटर?
    माइक्रोसॉफ्ट के इस टूल का नाम विजुअल अफेक्टिव स्किल ऑडियो या VASA-1 है. ये कंपनी का टॉप एंड मॉडल है, जो इंसानों के फेशियल एक्सप्रेशन को बेहतरीन तरीके से क्रिएट कर सकता है. ये टूल तमाम तरीकों की फीलिंग और इमोशन को लोगों के चेहरे पर फोटोज से जनरेट कर सकता है।

    आसान भाषा में कहें, तो किसी की सिंपल तस्वीर से उस शख्स का अलग-अलग एक्सप्रेशन वाला वीडियो तैयार किया जा सकता है. ये टूल फेस मसल्स, लिप्स, नोज, हेड टिल्ट और दूसरे फैक्टर की मदद से वीडियो तैयार करता है. इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।

    फिलहाल Microsoft VASA-1 अधिकतम 512×512 pixels का वीडियो 40fps पर क्रिएट कर सकता है. कंपनी का दावा है कि ये टूल रीयल लाइफ जैसा वीडियो क्रिएट कर सकता है. यानी इसकी मदद से आप असल जिंदगी में जैसे एक्सप्रेशन देते हैं. वैसा ही वीडियो में दे सकेंगे।

    नहीं किया जाएगा रिलीज
    माइक्रोसॉफ्ट ने VASA-1 को एक रिसर्च डेमोस्ट्रेशन के तौर पर दिखाया है. कंपनी ने साफ किया है कि इस प्रोडक्ट को रिलीज करने या इसका API जारी करने का उनका कोई प्लान नहीं है. इसका मतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट इस प्रोडक्ट को पब्लिक के लिए रिलीज नहीं करेगा. क्योंकि इसके गलत इस्तेमाल होने की संभावना ज्यादा है।

    ये टूल OpenAI के Sora जैसा ही है. दोनों ही टूल्स रियलिस्टिक वीडियो जनरेट करते हैं. जहां Sora कॉम्प्लेक्स वीडियो को बैकग्राउंड और आर्टिफैक्ट्स के साथ बनाता है. वहीं VASA-1 का फोनस ह्यूमन एक्सप्रेशन पर है. हालांकि, ये दोनों ही टूल अभी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं हैं।

    Share:

    चीन और बेलारूस की कंपनियों पर बैन लगने पर भड़का पाकिस्तान, जानें वजह?

    Sun Apr 21 , 2024
    इस्लामाबाद (Islamabad)। चीन की 3 (3 companies from China) और बेलारूस (one from Belarus) की एक कंपनी को पाकिस्तान की गुपचुप (Pakistan’s secret help) मदद करना भारी पड़ा है. अमेरिका (America) ने पाकिस्तान (Pakistan) को लंबी दूरी की मिसाइल सहित बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम (Ballistic missile program.) के लिए उपकरणों की सप्लाई करने के आरोप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved