img-fluid

अभी भारत नहीं आ रहे एलन मस्‍क,  दौरा टला, सामने आई बड़ी वजह!

April 20, 2024

नई दिल्‍ली.  टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क (Elon Musk) भारत (India) नहीं आ रहे हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एलन मस्‍क (Elon Musk) ने अपना भारत दौरा स्‍थगित (postponed) कर दिया है. हालांकि अभी दौरा टालने के कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मस्‍क की यात्रा टेस्‍ला (Tesla) की पहली तिमाही के प्रदर्शन के बारे में सवालों का जवाब देने के लिए 23 अप्रैल को अमेरिका (America) में एक कॉन्‍फ्रेंस कॉल के कारण टाली गई है.

सीएनबीसी-टीवी18 ने 20 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट में कहा कि Tesla के मालिक एलन मस्‍क अभी भारत नहीं आ रहे हैं. 23 अप्रैल को टेस्‍ला के तिमाही नतीजे के बारे में जानकारी देने के लिए उपस्थित रहेंगे. वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा था कि एलन मस्‍क भारत दौरे के लिए 21 और 22 अप्रैल को आ सकते हैं, लेकिन टेस्‍ला के नतीजे आने पर यह दौरा आगे के लिए पोस्टपोन हो सकता है.


रिपोर्ट में कहा गया कि एलन मस्‍क सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलने वाले थे और भारत में टेस्‍ला की एंट्री को लेकर ऐलान भी करना था, लेकिन यह योजना अभी कैंसिल को चुकी है. यह जानकारी नहीं दी है कि मस्‍क ने भारत दौरा क्‍यों टाला है. बता दें 10 अप्रैल को एलन मस्‍क ने खुद एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के लिए उत्‍सुकता जाहिर की थी.

टेस्‍ला के भारत में इतने निवेश की थी योजना
भारत में टेस्‍ला का प्‍लांट लगाने की संभावनाओ और देश में बड़ा निवेश को लेकर एलन मस्‍क इंडिया आने वाले थे. रिपोर्ट का दावा है कि मस्‍क भारत में एक फैक्‍ट्री बनाने के लिए 2 से 3 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान कर सकते थे. क्‍योंकि सरकार ने आयात टैक्‍स पर हाई चार्ज को कम करने की नई पॉलिसी का ऐलान किया था, लेकिन शर्त थी कि कंपनी स्‍थानीय स्‍तर पर निवेश करती है तो ही इसका लाभ मिलेगा.

Share:

LSG vs CSK: लखनऊ में IPL कप्तानों पर BCCI ने ठोका जुर्माना

Sat Apr 20 , 2024
राहुल-रुतुराज को मिली इस बड़ी गलती की सजा लखनऊ. आईपीएल (IPL) 2024 का 34वां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 19 अप्रैल को लखनऊ (Lucknow) के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच तो होम टीम जीत गई। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने दोनों टीमों के कप्तानों (captains) पर स्लो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved