• img-fluid

    इराक पर मिसाइल अटैक, दो सैन्य अड्डे तबाह; शक की सूई इजरायल तरफ

  • April 20, 2024

    बगदाद। ईरान (iran) के बाद अब इराक (Iraq) के सैन्य अड्डों पर हमला हुआ है। हमले बगदाद (Baghdad) के दक्षिण में बाबिल प्रांत में आधी रात को एक अज्ञात विमान (plane) द्वारा किए गए जिसमें दो इराकी (Iraq) सैन्य ठिकानों पर बमबारी (bombing) की गई। हमले में एक हश्द शाबी बलों का गोला-बारूद का गोदाम तबाह हो गया और दूसरा हमला टैंक मुख्यालय पर हुआ।


    इराक के सैन्य अड्डों पर आज जबरदस्त हवाई हमले हुए हैं। ये हमले बगदाद के दक्षिण में बाबिल प्रांत में आधी रात को एक अज्ञात विमान द्वारा किए गए, जिसमें दो इराकी सैन्य ठिकानों पर बमबारी की गई। हवाई हमले ड्रोन के जरिए किए गए और दो ठिकानों को निशाना बनाया गया।

    गोला-बारूद का गोदाम तबाह
    सूत्रों के अनुसार, इराकी अर्धसैनिक हश्द शाबी बल बाबिल प्रांत के उत्तरी भाग में ये हमला हुआ। हमले में दों सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें में एक हश्द शाबी बलों का गोला-बारूद का गोदाम तबाह हो गया और दूसरा हमला टैंक मुख्यालय पर हुआ।

    समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से सूत्र ने कहा कि बगदाद से लगभग 30 किमी दक्षिण-पूर्व में मडेन इलाके में विस्फोटों की आवाज सुनी गई, लेकिन विस्फोटों के बारे में पुख्ता जानकारी अभी नहीं है।

     

    Share:

    पश्चिम बंगाल : राम नवमी पर मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, दो थाना प्रभारी निलंबित

    Sat Apr 20 , 2024
    कोलकाता (Kolkata) । निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad district) में राम नवमी के जुलूस (Ram Navami march) के दौरान हुई हिंसा को रोकने में कथित तौर असफल रहने पर दो पुलिस थानों के प्रभारियों को निलंबित कर दिया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, शक्तिपुर और बेलडांगा पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved