झारसुगुड़ा (Jharsuguda) । ओडिशा (Odisha) के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) में कल शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां महिलाओं और बच्चों (Women and children) समेत लगभग 50 यात्रियों (About 50 passengers ) को लेकर जा रही नाव (boat) महानदी (Mahanadi) में पलट गई. इस घटना में एक की मौत हो गई है. वहीं सात लोग लापता हैं. रेस्क्यू टीम ने 48 लोगों को बचा लिया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
डीजी फायर सुधांशु सारंगी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान (rescue operation) जारी है. हमारे पास स्कूबा गोताखोर हैं. दो स्पेशलिस्ट स्कूबा गोताखोरों को पानी के नीचे कैमरों के साथ भेजा है. रेस्क्यू के लिए झारसुगुड़ा पहुंचने के लिए भुवनेश्वर से तत्काल टीम को भेजा जा रहा है।
यह घटना झारसुगुड़ा के लखनपुर ब्लॉक के अंतर्गत सारदा के पास महानदी नदी में हुई है. यहां एक नाव बच्चों और महिलाओं को लेकर जा रही थी, जो किसी कारण से पलट गई. इस घटना में एक की मौत हुई है, वहीं 7 लोग लापता हैं, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला है, जिससे उनके परिजन बेहाल हैं।
स्थानीय मछुआरों ने 40 से ज्यादा लोगों को बचाया
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बरगढ़ जिले के बांधीपाली क्षेत्र से नाव यात्रियों को लेकर जा रही थी. जब नाव पलटी, उस समय कुछ स्थानीय मछुआरे मौजूद थे, जिन्होंने साहस दिखाकर 40 से अधिक लोगों को बचा लिया. वहीं जो लोग अब तक लापता हैं, रेस्क्यू टीम उनका पता लगाने में जुटी है. हालांकि महानदी की तेज लहरों के बीच रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved