img-fluid

राजकुमार राव ने प्लास्टिक सर्जरी वाली वायरल फोटो को बताया ‘फर्जी’, किया एक खुलासा

April 20, 2024

मुंबई (Mumbai) । एक्टर राजकुमार राव (Actor Rajkumar Rao) की हाल ही में एक फोटो वायरल (Photo Viral) हुई थी। उसको देखने के बाद लोगों ने दावा किया था कि एक्टर ने चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) करवाई है। क्योंकि इसमें उनकी ठुड्डी लंबी नजर आ रही थी। उनकी तस्वीर की तुलना ‘फाइटर’ के विलन ऋषभ साहवनी से करनी शुरू कर दी थी। कहा था कि वह उनकी तरह ही दिखाई दे रहे हैं। अब इस पर राजकुमार राव ने रिएक्ट किया है। और फोटो को ‘फर्जी’ बताया है। हालांकि एक बात का खुलासा भी किया है।

हाल ही में ‘इंडिया टुडे’ को दिए एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा, ‘अगर आपने वह तस्वीर देखी है तो वह मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं लग रही है। यह वाइक एक बहुत बड़ा मजाक था क्योंकि इसमें मैं नहीं हूं। मुझे लगता है किसी ने प्रैंक किया है। मैं यकीन से कहता हूं कि इस तस्वीर के साथ किसी ने छेड़खानी की है। ये तस्वीर नकली है।’


8-9 साल पहले राजकुमार राव ने किया था ये काम
राजकुमार ने आगे कहा कि तस्वीर सामने आते ही लोगों ने उनकी पुरानी तस्वीरें खंगालनी शुरू कर दीं। उन्होंने कहा, ‘लोग प्लास्टिक सर्जरी जैसे बड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया है।’ हांलाकि उन्होंने फिलर्स करवाए हैं, वो भी कई सालों पहले। सिर्फ अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए। ‘जब मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी, तो लोग मेरे लुक्स पर कमेंट करते थे। तो 8-9 साल पहले, मैंने फिलर्स करवाया था। मैंने बेहतर दिखने और महसूस करने के लिए ऐसा किया था। जिससे मेरा चेहरा सही संतुलित नजर आए। और ये मैंने स्किन के डॉक्टर से सलाह के बाद किया था। और मेरा मानना है कि अगर कोई ऐसा आत्मविश्वास पाने के लिए करना चाहता है तो तो क्यों नहीं, इसमें बुराई नहीं है।’

राजकुमार राव पर ट्रोल्स का नहीं हुआ असर
उस वायरल तस्वीर से एक्टर पर क्या असर हुआ, इस पर राजकुमार ने कहा, ‘ट्रोल्स का कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि ये प्रैंक है। मैं जानता हूं कि ये नकली है। इसके अलावा ऐसे ट्रोल भी हैं, जो सिर्फ ध्यान खींचने के लिए ऐसा करते हैं। मुझे लगता है कि ये सबसे दुखद बात है, जो कोई भी ऐसा करता है।’ राजकुमार ने आगे कहा कि एक्टर्स को अच्छा दिखने के लिए हमेशा दबाव का सामना करना पड़ता है। लेकिन उनके लिए हमेशा काम ही प्राथमिकता रहता है।

Share:

ओडिशा की महानदी में बड़ा हादसा...नाव पलटी, एक की मौत, 7 लापता, रेस्क्यू जारी

Sat Apr 20 , 2024
50 यात्री सवार थे नाव में मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा झारसुगुड़ा. ओडिशा के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) में कल शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 50 यात्रियों को लेकर जा रही नाव (boat) महानदी (Mahanadi) में पलट गई. इस घटना में एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved