• img-fluid

    ओडिशा की महानदी में बड़ा हादसा…नाव पलटी, एक की मौत, 7 लापता, रेस्क्यू जारी

  • April 20, 2024

    • 50 यात्री सवार थे नाव में
    • मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा

    झारसुगुड़ा. ओडिशा के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) में कल शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 50 यात्रियों को लेकर जा रही नाव (boat) महानदी (Mahanadi) में पलट गई. इस घटना में एक की मौत हो गई है. वहीं सात लोग लापता हैं. रेस्क्यू टीम ने 48 लोगों को बचा लिया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.

    एजेंसी के अनुसार, डीजी फायर सुधांशु सारंगी ने बताया कि रेस्क्यू अभियान (rescue operation) जारी है. हमारे पास स्कूबा गोताखोर हैं. दो स्पेशलिस्ट स्कूबा गोताखोरों को पानी के नीचे कैमरों के साथ भेजा है. रेस्क्यू के लिए झारसुगुड़ा पहुंचने के लिए भुवनेश्वर से तत्काल टीम को भेजा जा रहा है.


    स्थानीय मछुआरों ने 40 से ज्यादा लोगों को बचाया

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बरगढ़ जिले के बांधीपाली क्षेत्र से नाव यात्रियों को लेकर जा रही थी. जब नाव पलटी, उस समय कुछ स्थानीय मछुआरे मौजूद थे, जिन्होंने साहस दिखाकर 40 से अधिक लोगों को बचा लिया. वहीं जो लोग अब तक लापता हैं, रेस्क्यू टीम उनका पता लगाने में जुटी है. हालांकि महानदी की तेज लहरों के बीच रेस्क्यू में परेशानी आ रही है

    Share:

    ट्रंप से जुड़े मामले की चल रही थी सुनवाई, समर्थक ने मैनहट्टन कोर्ट के बाहर खुद को लगाई आग

    Sat Apr 20 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । अमेरिका (America)के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(President Donald Trump) के एक समर्थक(Supporter) ने कोर्ट के बाहर खुद (out yourself)को आग लगा ली। बता दें कि न्यूयार्क के मैनहट्टन (manhattan new york)कोर्ट में ट्रंप से जुड़े मामले Hush Money केस में सुनवाई चल रही थी। इसी बीच कोर्ट परिसर के बाहर अफरा-तफरी सी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved